रायपुर: रेल मंडल के आर व्ही लाइन में स्थित मंदिर हसौद रेलवे लेवल क्रॉसिंग क्रमांक आर व्ही-3 (2 किलोमीटर 13/14) के फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम किया जाएगा. इसकी वजह से 13 जून दिन शनिवार को सुबह 8 बजे से 14 जून दिन रविवार रात 8 बजे तक रेलवे फाटक बंद किया जाएगा. जिसके कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.
बता दें कि रेलवे की ओर से ट्रेनों के बिना किसी व्यवधान के संचालन के लिए समय-समय पर रेल लाइनों की मरम्मत की जाती है . इसी को लेकर रेल विभाग की ओर से मंदिर हसौद रेलवे लेवल क्रॉसिंग स्टेशनों के मध्य रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जाएगा.
रेल गाड़ियां निकलेंगी समय अनुसार
इसके तहत इस लाइन पर चलने वाली मालगाड़ी, पार्सल गाड़ी और अन्य गाड़ियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. मालगाड़ी, पार्सल गाड़ी और अन्य एक्सप्रेस गाड़ियां अपने समय अनुसार निकल सकेंगी. इसके लिए रेलवे ने व्यवस्था कर ली है.