रायपुर : तेलीबांधा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि युवक पिछले 5 सालों से उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. इसके बाद युवक ने दूसरी युवती से शादी करने की बात कही, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
पीड़िता के मुताबिक तेलीबांधा में रहने वाले युवक और उसके बीच पिछले 5 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस दौरान युवक ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा और आखिर में दूसरी युवती से शादी करने की बात कही.