रायपुर: भाटागांव में एक युवक बर्थडे पार्टी मनाने के लिए एनीकट गया हुआ था, जिसके बाद बर्थडे पार्टी की खुशियां मातम में बदली गई. 28 साल का अभिलेश तिग्गा जशपुर का रहने वाला है, जो राजधानी के पंडित
रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ड्राइवरी का काम करता था. कल शाम अपने चार दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने के लिए भाटागांव के एनीकट में गया हुआ था, जहां नहाते वक्त डूबने से अभिलेश तिग्गा की मौत हो गई.