रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री के पीए के नाम से कॉल कर लोगों से रुपए की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को कॉल कर खुद को मंत्री का पीए बता रहा था. बता दें कि आरोपी लॉकडाउन में फंसे लोगों का सहयोग करने के नाम पर रुपए की मांग कर रहा था. आरोपी का नाम बलदेव सिंह सहगल बताया जा रहा है.
लॉकडाउन में फंसे लोगों का सहयोग करने के नाम पर आरोपी बलदेव सिंह सहगल लोगों को फोन कर लाखों रुपए की मांग कर रहा था. जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे मुंबई पुलिस की मदद से बांद्रा से गिरफ्तार किया है. आरोपी बलदेव सिंह सहगल पंजाब के मोहाली का रहने वाला है. राजधानी से पुलिस की टीम को मुंबई, आरोपी को लेने के लिए रवाना किया गया है.