रायपुरःराजधानी रायपुर में प्यार में ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां पीयूष तिवारी नाम के शख्स पर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर गर्लफ्रेंड से धोखाधड़ी का आरोप लगा है. आरोपी ने लड़की को बताया कि वह पुलिस ऑफिसर है और इस बहाने उसने लड़की से दोस्ती की और उसके करीब आ गया. फिर उसने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया . लेकिन पीयूष की कारगुजारी का खुलासा हो गया. लड़की को उसकी सच्चाई का पता चल गया कि वह पुलिस अधिकारी नहीं है. जिसके बाद उसने उससे नाता तोड़ लिया और फिर दूसरे लड़के से शादी कर अपना घर बसा लिया.
खुद को पुलिस अधिकारी बताकर युवक ने प्यार में फरेब को दिया अंजाम, खुलासे के बाद आरोपी फरार - Blackmailing and cheating on love
रायपुर के कोतवाली थाने में एक युवक पर युवती से धोखाधड़ी का आरोप लगा है. आरोपी ने पहले लड़की नकली पुलिस ऑफिसर बनकर प्रेम जाल में फसाया और फिर मामले का खुलासा होने पर पीड़िता पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया.
पीयूष ने पीड़िता को किया ब्लैकमेल, झूठा केस किया दर्ज
लड़की के दूसरे लड़के से शादी करने पर पीयूष तिवारी ने फिर अपना पैंतरा बदला. उसने पीड़ित लड़की की अपने साथ पुराने फोटो और वीडियो को आधार बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. इतना ही नहीं उसने युवती को बदनाम करने के लिए उसके खिलाफ झूठा पुलिस केस भी दर्ज करवाया. जिसमे उसने आरोप लगाया कि नौकरी के नाम पर युवती ने उससे 5 लाख रुपये लिए थे. इसके एवज में उसने पुलिस को फर्जी एग्रीमेंट भी दिखाया. लेकिन जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो एक एक कर सारे मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में जब पुलिस ने पीड़िता से बात की तो पीयूष के सभी राज से पर्दा उठ गया.
पीड़िता ने शातिर पीयूष के खिलाफ दर्ज कराया केस
जिसके बाद इस मामले में पीड़ित युवती ने पीयूष तिवारी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस,पीयूष को दुष्कर्म, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के आरोप में तलाश कर रही है.