रायपुर:राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश चीरा गुड्डू के गैंग ने इलाके में आतंक मचा रखा है. बदमाश चीरा गुड्डू गांजा, गोली समेत अवैध वसूली का काम करता है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात चीरा गुड्डू और उसके गुर्गों ने तलवार से युवक पर हमला किया. उसके बाद आज सुबह एक युवती के साथ मारपीट भी की है. जिसके बाद आक्रोशित बस्ती वालों ने रामनगर चौकी का घेराव कर दिया है. बस्ती वाले पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के साथ चीरा गुड्डू और उसके गैंग की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:बालोद पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया
बदमाश के आतंक से परेशान बस्तीवाले:राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश चीरा गुड्डू का आतंक बढ़ता जा रहा है चीरा गुड्डू और उसके गुर्गे आए दिन लोगों के साथ मारपीट करते आ रहे हैं इसकी शिकायत भी पुलिस के पास पहुंच रही है लेकिन गुढ़ियारी पुलिस बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात भी चीजों गुड्डू ने एक युवक पर तलवार से हमला किया है इसके साथ आज सुबह एक युवती के साथ भी मारपीट की गई है. बस्तीवालों की माने तो बदमाश ने होली के समय की पुरानी रंजिश को लेकर युवती से मारपीट की है. बदमाश के आतंक से परेशान होकर बस्ती वालों ने आज रामनगर चौकी का घेराव कर दिया है.
पुलिस के अभियान में भी नहीं पकड़ा गया: झांकी को लेकर रायपुर पुलिस ने 1 सप्ताह पहले से ही अभियान शुरू कर दिया था. इसमें शहर के तमाम गुंडे बदमाशों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया, लेकिन गुढ़ियारी पुलिस निगरानी बदमाश चीरा गुड्डू और उसके गुर्गों को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. जिसकी वजह से बदमाश के हौसले और बुलंद हो गए. वह लगातार इलाके के लोगों के साथ मारपीट कर रहा है.