छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में निगरानीशुदा बदमाश पर चाकू से हमला

रायपुर में लॉकडाउन के बाद भी अपराधिक घटनाएं नहीं घट रही है. सोमवार को भी भनपुरी इलाके में एक शख्स ने निगरानीशुदा बदामाश पर चाकू से हमला कर दिया.

knife attack in raipur
चाकूबाजी की घटना

By

Published : Apr 26, 2021, 9:13 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन के बाद भी प्रदेश में क्राइम का ग्राफ नीचे आता हुआ नजर नहीं आ रहा है. रायपुर में चाकूबाजी की घटना, लूट की घटना लगातार सामने आ रही है. शहर के खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी इलाके में एक आरोपी ने निगरानीशुदा आरोपी पर चाकू से हमला कर दिया. फिरोज नाम के एक शख्स ने रामेश्वर नगर, बंधवा तालाब भनपुरी के पास मनीष खाकारकर पर चाकू से हमला कर दिया.

फरार हुआ आरोपी

हमला करने के बाद आरोपी फिरोज मौके से फरार हो गया. इस हमले में निरगानीशुदा आरोपी मनीष खाकारकर की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुरानी रंजिश के चलते की हत्या

पूरा मामला सोमवार दोपहर का है. भनपुरी स्थित रामेश्वर नगर बंधवातालाब के पास आरोपी फिरोज ने मौका पाकर मनीष खाकारकर उर्फ गार्डन की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस मनीष को निगरानी बदमाश बता रही है. पुलिस आशंका जता रही है कि पुरानी रंजिश के चलते ये हत्या की गई है.

बड़ा खुलासा: 119 नाबालिग बच्चों ने मंगाए ऑनलाइन बटनदार चाकू

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल चाकू मारने वाला आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है. पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है. साथ ही फरार आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

युवाओं में बढ़ रहा चाकू रखने का चलन

प्रदेश में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही है. वहीं देखा जा रहा है कि प्रदेश के युवा अब शौकिया तौर पर अपने पास चाकू रख रहे हैं. ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट के जरिए चाकू मंगाए जा रहे हैं. चाकू ऑर्डर करने का आंकड़ा सैंकड़ों में है. अकेले रायपुर से 502 लोगों ने ऑनलाइन चाकू खरीदा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details