रायपुर: राजधानी रायपुर के कोर्ट परिसर में रोशन यादव नाम के युवक ने एफिडेविट भरने के दौरान वकील से की मारपीट कर दी. मारपीट के दौरान युवक ने वकील को ढकेल दिया, जिसकी वजह से वकील के सिर पर चोट आ गई. घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद दूसरे वकीलों ने रोशन यादव को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वकील का नाम आदित्य वारी है.
रायपुर: कोर्ट परिसर में हंगामा, एफिडेविट को लेकर युवक ने वकील से की मारपीट - raipur vakil se marpit
रायपुर जिला अदालत में एफिडेविट भरने के दौरान एक युवक ने वकील से मारपीट की है. जिसके बाद वहां मौजूद वकीलों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष बनर्जी ने बताया कि युवक रोशन यादव किसी और व्यक्ति से बात करने लगा, इस पर वकील ने युवक से जल्दी करने को कहा. जिसके बाद रोशन ने एफिडेविट बनवाने के लिए वकील को मना कर दिया. वकील ने रोशन से कहा कि स्टांप उसके नाम पर इश्यू हो चुका है. जिसके बाद पैसे को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और रोशन ने वकील से हाथापाई की.
वहीं वकील आदित्य वारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस घटना की कार्रवाई में जुट गई है.