रायपुर:दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था. जिस वीडियो में एक युवक दूसरे युवक को डंडे से मारता हुआ दिखाई दे रहा था. पुलिस ने तत्काल वीडियो के बारे में पता कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने गुरुवार को इस केस में एक युवक को धर दबोचा है. वहीं एक एक युवक अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने आरोपी युवक को ओडिशा से पकड़ा है. सुनील मदोतिया नाम का यह युवक रक्सौल गैंग के लिए वसूली और मादक पदार्थों की बिक्री करता था. कबीर नगर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
इसी बीच आज सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जमकर वायलर हो रहा है. जिसमें सुनील मदोतिया एक शख्स को बेरहमी से मारता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि पुलिस ने वीडियो में युवक को मार रहे आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया है और वीडियो में दिख रहा दूसरा शख्स श्रीराम नगर निवासी आरोपी अंकित मखीजा उर्फ गोल्डी फरार है. उसकी तलाश के लिए टीम भेजी जा चुकी है.