रायपुर:छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने मोक्षदा चन्द्राकर (ममता चन्द्राकर) को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का कुलपति नियुक्त किया है. राज्यपाल द्वारा जारी आदेश में यह उल्लेखित किया गया है कि मोक्षदा चन्द्राकर का कार्यकाल, उपलब्धियां और सेवा शर्त विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होगा. बता दें कि ममता चन्द्राकर छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका हैं.
ममता चंद्राकर होंगी खैरागढ़ इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की नई कुलपति - खैरागढ़ इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय
खैरागढ़ इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर लोक गायिका ममता चंद्राकर को नियुक्त किया गया है. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ममता चंद्राकर की नियुक्ति की है.
पद्मश्री ममता चंद्राकर
देश-विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली ममता चंद्राकर को खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय ने डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. इसके अलावा उन्हें सन 2016 में भारत सरकार की तरफ से कला के क्षेत्र में पद्मश्री से और 2013 में छत्तीसगढ़ रत्न से नवाजा गया है.
Last Updated : Jul 21, 2020, 7:05 PM IST