जांजगीर-चांपा: लॉकडाउन की वजह से जिले के 2200 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं. ऐसे में महिला एवं बाल विकास विभाग ने घरों तक सूखा राशन पहुंचाने की व्यवस्था की है, लेकिन ये तमाम चीजें केवल कागजों तक ही सीमित रह गई. नतीजन बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं. आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने की वजह से बच्चे दिनभर यहां-वहां घूम रहे हैं, दुकानों में बैठ रहे हैं या फिर अपने अभिभावकों के साथ काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जिले में 24 हजार कुपोषित बच्चे पाए गए थे, जिनमें से केवल 4 हजार बच्चे ही सुपोषित हो पाए हैं.
छोटे बच्चे जो आंगनबाड़ी केंद्रों में जाते हैं, वो कोरोना की वजह से अब घरों में बैठे हैं. कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र बंद पड़े हैं. जिले में 2 हजार 2 सौ से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र हैं, लेकिन केंद्रों के बंद होने का असर बच्चों पर दिख रहा है.
आंगनबाड़ी बंद होने से सुपोषण अभियान को झटका
बच्चों को कुपोषण से निजात दिलाने के लिए सरकार ने घरों तक सूखा राशन पहुंचाने की योजना बनाई थी, लेकिन ये सारी योजनाएं सिर्फ योजना बनकर ही रह गई है, क्योंकि जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन कम ही मिल पाता है. एक तरफ आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने से पोषण आहार नहीं मिलता, वहीं दूसरी तरफ छोटे बच्चे गली-मोहल्लों में खेलते नजर आते हैं. इस स्थिति से बच्चों के पालक परेशान नजर आ रहे हैं.