रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा शुरू हो रहा है. खड़गे शाम को रायपुर पहुंचेंगे. राजधानी पहुंचने के बाद प्रदेश अध्यक्ष पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिलेंगे और कई मुद्दों पर बात करेंगे. खड़गे रात्रि विश्राम रायपुर में ही करेंगे. दूसरे दिन राजनांदगांव में कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन में वे शामिल होंगे. रमन सिंह के गढ़ में कांग्रेस बड़ी सभा कर सेंध लगाने की कोशिश करेगी.
Mallikarjun Kharge Visit To Chhattisgarh: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कल रमन सिंह के गढ़ में करेंगे बड़ी सभा - Mallikarjan Kharge in Rajnandgaon
Mallikarjun Kharge Visit To Chhattisgarh छत्तीसगढ़ कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. शुक्रवार को राजनांदगांव में खड़गे जनसभा को संबोधित करेंगे. Chhattisgarh Election 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 7, 2023, 11:43 AM IST
|Updated : Sep 7, 2023, 11:55 AM IST
राजनांदगांव में भरोसे का सम्मेलन:राजनांदगांव में कांग्रेस भरोसे का सम्मेलन कर रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे इसमें शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरोसे के सम्मेलन के जरिए रमन सिंह के गढ़ में जनता से वोट मांगेंगे. खड़गे के राजनांदगांव दौरे की तैयारी पूरी कर ली गई है.
जल्द जारी हो सकती है कांग्रेस की लिस्ट:हाल ही रायपुर में हुई कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी करने की बात कही थी. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि 10 सितंबर तक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट आ जाएगी. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि खड़गे छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पहली लिस्ट फाइनल करेंगे.