छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Diwali 2022: बाजारों में मेक इन इंडिया प्रोडक्ट की बढ़ी मांग, देसी फैंसी सामानों से सजा बाजार - दीपावली 2022

Diwali 2022 कोरोना काल के 2 वर्षों के बाद लोग इस दिवाली को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुट गये हैं. इस साल दिवाली का त्यौहार को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. लोग खरीदारी करने बड़ी संख्या में दुकान आ रहे हैं. बाजारों में भारतीय प्रोडक्ट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. लोग भारत में बनी हुई स्वदेशी आइटम को ही खरीदना पसंद कर रहे हैं.

Make in India products demand Increased in markets
बाजारों में मेक इन इंडिया प्रोडक्ट की बढ़ी मांग

By

Published : Oct 20, 2022, 4:57 PM IST

रायपुर:दिवाली का त्यौहार पुरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. दीपावली त्यौहार के दिन लोग पटाखे फोड़ कर और एक दूसरे को मिठाई खिला खुशियां बांटते हैं. दिवाली के समय घरों को भी छोटी छोटी रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है. अब तक इस तरह की ज्यादातर लाइटें चाइना से आती थी. लेकिन अब देश में भी इस तरह की लाइटों का प्रोडक्शन शुरू (Make in India products demand Increased in markets) हो गया है. इस वजह से भारतीय प्रोडक्ट की डिमांड बाजार में काफी ज्यादा बढ़ गई है. लोग भारत में बनी हुई चीजों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. Diwali 2022

भारत में बने रंग बिरंगे झालर लोगों की पसंद: हर साल दिवाली के त्यौहार में लोग रंग बिरंगे झालर लाइटों से अपने घर को सजाते हैं. हर साल चाइना से बहुत बड़ी खेप में इस तरह के रंग बिरंगी झालर लाइटों को भारत में इंपोर्ट कराया जाता था. भारत के बाजारों में अब तक इस तरह की लाइटों का दबदबा सिर्फ चाइना का था. लेकिन अब पिछले कुछ सालों में भारत में बनी इस तरह की लाइटों से चाइना लाइटों की डिमांड काफी कम हो गई है. भारत में बनी झालर लाइट की डिमांड लगातार बढ़ रही है. Deepawali 2022


दिवाली के त्यौहार को लेकर बाजारों में रौनक:दुकानदार संदीप कुमार आहूजा ने बताया "इस साल दिवाली का त्यौहार को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. लोग खरीदारी करने बड़ी संख्या में दुकान आ रहे हैं. इस बार का बाजार काफी अच्छा रहने की उम्मीद है." झालर लाइटों की बात करें तो, अब तक चाइना से ही झालर लाइट भारत के बाजारों में आती थी. लेकिन जब से भारत में झालर लाइट बननी शुरू हुई है, तब से भारतीय प्रोडक्ट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. लोग भारत में बनी हुई स्वदेशी आइटम को ही खरीदना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि भारत में बनी झालर लाइट महंगी होने की वजह से लोग इसे खरीदने में हिचकिचाते तो हैं. लेकिन टिकाउ होने के कारण अब इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है."

यह भी पढ़ें:दिवाली पर बन रहा विशेष संयोग, इस मुहूर्त पर की लक्ष्मी पूजा तो बदलेगी किस्मत


बाजारों में मेक इन इंडिया प्रोडक्ट की बढ़ी मांग: ग्राहक मनोज गुप्ता ने बताया " दिवाली को लेकर बाजार में रौनक हैं. लेकिन अभी भी बाजारों में चाइना आइटम ज्यादा देखने को मिल रहा है. हालांकि ग्राहक दुकान जा कर पहले भारतीय प्रोडक्ट की ही डिमांड कर रहे हैं. हमारी कोशिश यही है कि हम जा ज्यादा भारत में बने हुए सामानों को खरीदें. भारत में बने हुए सामान भले थोड़े महंगे हैं. लेकिन उनकी क्वालिटी दूसरे देशों में बने प्रोडक्ट से काफी अच्छी रहती है."

धूमधाम से मनाया जा रहा दीवाली का त्यौहार:ग्राहक सुरेश शर्मा ने बताया "दिवाली का त्यौहार इस बार हम बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं. पिछले 2 साल कोरोना की वजह से हम दिवाली नहीं मना पाए थे. लेकिन इस बार दिवाली को लेकर घर में सभी एक्साइटेड हैं. बड़े ही धूमधाम से इस बार दिवाली मनाने की तैयारी हो रही है. अभी हम सामान खरीदने आए हैं. बाजार में बहुत तरह के सामान देखने को मिल रहे हैं. लेकिन हम भारत में बने हुए स्वदेशी प्रोडक्ट की मांग कर रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details