रायपुर:दिवाली का त्यौहार पुरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. दीपावली त्यौहार के दिन लोग पटाखे फोड़ कर और एक दूसरे को मिठाई खिला खुशियां बांटते हैं. दिवाली के समय घरों को भी छोटी छोटी रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है. अब तक इस तरह की ज्यादातर लाइटें चाइना से आती थी. लेकिन अब देश में भी इस तरह की लाइटों का प्रोडक्शन शुरू (Make in India products demand Increased in markets) हो गया है. इस वजह से भारतीय प्रोडक्ट की डिमांड बाजार में काफी ज्यादा बढ़ गई है. लोग भारत में बनी हुई चीजों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. Diwali 2022
भारत में बने रंग बिरंगे झालर लोगों की पसंद: हर साल दिवाली के त्यौहार में लोग रंग बिरंगे झालर लाइटों से अपने घर को सजाते हैं. हर साल चाइना से बहुत बड़ी खेप में इस तरह के रंग बिरंगी झालर लाइटों को भारत में इंपोर्ट कराया जाता था. भारत के बाजारों में अब तक इस तरह की लाइटों का दबदबा सिर्फ चाइना का था. लेकिन अब पिछले कुछ सालों में भारत में बनी इस तरह की लाइटों से चाइना लाइटों की डिमांड काफी कम हो गई है. भारत में बनी झालर लाइट की डिमांड लगातार बढ़ रही है. Deepawali 2022
दिवाली के त्यौहार को लेकर बाजारों में रौनक:दुकानदार संदीप कुमार आहूजा ने बताया "इस साल दिवाली का त्यौहार को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. लोग खरीदारी करने बड़ी संख्या में दुकान आ रहे हैं. इस बार का बाजार काफी अच्छा रहने की उम्मीद है." झालर लाइटों की बात करें तो, अब तक चाइना से ही झालर लाइट भारत के बाजारों में आती थी. लेकिन जब से भारत में झालर लाइट बननी शुरू हुई है, तब से भारतीय प्रोडक्ट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. लोग भारत में बनी हुई स्वदेशी आइटम को ही खरीदना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि भारत में बनी झालर लाइट महंगी होने की वजह से लोग इसे खरीदने में हिचकिचाते तो हैं. लेकिन टिकाउ होने के कारण अब इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है."