रायपुर: बसंत पंचमी के दिन से होली के पर्व की शुरुआत हो जाती है. होली के एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन की रात को कई उपाय अपनाकर लोग कई तरह की परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं. पंडितों और ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक कई बातों का पालन कर आप परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं . हिंदू पंचांग के मुताबिक होलिका दहन इस साल 17 मार्च 2022 को होगा. होली 18 मार्च 2022 को मनाई जाएगी.
पंडितों के अनुसार होलिका की राख का काफी महत्व होता है. यह राख काफी शुभ माने गए हैं. होलिका की राख को घर के कोने में छिड़कने से घर की निगेटिविटी खत्म हो जाती है. घर से नकारात्मक ऊर्जा का प्रस्थान होता है. इसके अलावा घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. इस तरह इस राख को घर में छिड़कने से लक्ष्मी का वास होता है.
Happy holi 2022: कितने दिनों की होती है होली, जानिए कैसे इस पर्व में रंगों का इस्तेमाल हुआ शुरू?
कालसर्प दोष को मिटाने में यह राख होती है उपयोगी