रायपुर:गर्मी के दिनों में लोग पानी पीने के साथ ही जूस भी पीने लगते हैं. मोटापे से बचने के लिए चार ऐसे जूस हैं, जिनका सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मोटापे से बचा जा सकता है और वजन भी संतुलित रहेगा. डाइटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव का कहना है कि "मोटापे से बचने के लिए मैंगो शेक, बनाना शेक, पाइनएप्पल जूस और मिक्स फ्रूट स्मूदी से बचना चाहिए."
मैंगो शेक: आम के रस में बहुत ज्यादा कैलोरी होती है. 100 ग्राम आम में 99 ग्राम कैलोरी होती है. मैंगो शेक का इन्टेक किया जाता है, तो यह दूध के साथ मिलकर वेट बढ़ाने वाला होता है. वेट बढ़ने के साथ मोटापा भी बढ़ने लगता है. गर्मी के दिनों में अगर लगातार मैंगो शेक लिया जाता है, तो इससे मोटापा बढ़ने की 4 गुना संभावना बढ़ जाती है.
बनाना शेक: बनाना शेक अपने आप में अच्छी कैलोरी वाला होता है. पतले लोगों को बनाना शेक पीने के लिए सजेस्ट किया जाता है. वजन ज्यादा होने के साथ ही अगर मोटे हैं, तो बनाना शेक का सेवन नहीं करना चाहिए. बनाना में पोटेशियम, मैग्नीशियम जैसी चीजें पाई जाती है. कैलोरी ज्यादा होने के साथ ही इसमें सुक्रोज और प्रक्टोज ज्यादा होने के कारण वजन को बढ़ाने वाला होता है. ऐसे में जिनका वजन बढ़ रहा है, उनको बनाना शेक का इनटेक नहीं करना चाहिए.
पाइन एप्पल जूस: पाइन एप्पल जूस की बात करें, तो पाइनएप्पल जूस थोड़ी मात्रा में या पानी के साथ लिया जाता है. यह वेट को कम करने वाला होता है. लेकिन यदि लगातार पाइनएप्पल लिया जाए, तो यह ध्यान रखें कि 100 ग्राम पाइनएप्पल में 86 कैलोरी पाई जाती है. इसमें शुगर और सुक्रोज की मात्रा ज्यादा पाई जाती है, जो कि हमारे वेट को बढ़ाने वाला हो सकता है.
यह भी पढ़ें:Gadh Kalewa Raipur: गढ़ कलेवा में गर्मियों में मिल रहा मड़िया पेज और बेल शरबत