छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Makar Sankranti 2023: रायपुर में धूम धाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

छत्तीसगढ़ में शनिवार मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया. राजधानी रायपुर में भी विभिन्न समाजों ने मकर संक्रांति के मौके पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए. श्री गुजराती समाज ने शहर के सप्रे मैदान में काय पो छे! का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.

Makar Sankranti festival celebrated in Raipur
रायपुर में धूम धाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

By

Published : Jan 14, 2023, 10:57 PM IST

मकर संक्रांति का पर्व

रायपुर: रायपुर केसप्रे मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं ने पतंग उड़ाए. इस दौरान, पतंगबाजी के दौरान जमकर पेंच लड़ाए गए. कार्यक्रम में पहुंचे रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ने भी पतंगबाजी में हाथ आजमाया. उन्होंने लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी और पतंगबाजी के लिए लोगों का उत्साह देख उन्हें प्रेरित किया. इस तरह के आयोजन से लोग काफी खुश दिखे.

मकर संक्रांति पर इन प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन:श्री गुजराती समाज के कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार का आयोजित किया गया. जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बेस्ट कपल कॉम्पिटिशन, काइट डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया. इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. सबसे ज्यादा लोगों का रुझान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिखा. लोग इस तरह के आयोजन से काफी खुश दिखे.

महापौर ने दी शहर वासियों को बधाई:कार्यक्रम में पहुंचे रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "देशभर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन गुजरात में हर जगह गली मोहल्ले में यह धूम धाम से मनाया जाता है, आज श्री गुजराती समाज ने आज अच्छा आयोजन किया है. आज मैंने भी पतंगबाजी हिस्सा लिया. आने वाले दिनों में और भी अच्छा आयोजन हम करेंगे."

"उत्तरायण का कार्यक्रम आयोजित":गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रकाश बारमेडा ने बताया कि "उत्तरायण का कार्यक्रम आज आयोजित किया गया. जिस तरह गुजरात में धूमधाम से यह पर्व मनाया जाता है. उसी तरह रायपुर में भी यहां पर्व मनाया गया. आज कार्यक्रम में हमने सभी गुजराती में कोई इकट्ठा कर यह त्यौहार मनाया है. इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की चीजें आयोजित की गई. जिसमें समाज के लोगों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया."

यह भी पढ़ें: makar sankranti 2023: रायपुर में बिक रहे 5 रुपए से 1600 के पतंग

सभी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया:कार्यक्रम में पहुचे नितिन ढोलकिया ने बताया कि "आज गुजराती समाज द्वारा बहुत सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है कार्यक्रम में गुजराती खानपान के व्यंजन भी परोसे गए जिसका सभी लोगो ने लुफ्त उठाया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details