Makar sankranti 2023मकर संक्रांति पर्व को पूरे देश में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. गुजरात और राजस्थान में इसे उत्तरायण के नाम से मनाया जाता है. वहीं कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल राज्य में मकर संक्रांति को पोंगल (Pongal 2023), बिहार और उत्तर प्रदेश में इसे खिचड़ी (Khichdi 2023) के नाम से मनाया जाता है. साल 2023 में मकर संक्रांति की तिथि (Makar Sankranti 2023 Date) को लेकर थोड़ी संशय की स्थिति है. हर साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है. लेकिन आने वाले साल में इसकी तिथि में बदलाव है. आइए जानते हैं कि नए साल 2023 में मकर संक्रांति की सही तिथि, शुभ मुहूर्त क्या है.
मकर संक्रांति की तिथि और शुभ मुहूर्त :साल 2023 में मकर संक्रांति की तिथि (Makar Sankranti 2023 Date) में बदलाव है. अगले साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को ना होकर 15 जनवरी 2023 रविवार को है. ऐसे में मकर संक्रांति का पुण्य काल सुबह 7 बजकर 15 मिनट से शाम 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा मकर संक्रांति का महा पुण्य काल सुबह 7 बजकर 15 मिनट से सुबह 9 बजे तक है. मकर संक्रांति पर पुण्य काल (Makar Sankranti Punya Kaal) की कुल अवधि 10 घंटे 31 मिनट की है. जबकि महा पुण्य काल (Makar Sankranti Maha Punya Kaal) की कुल अवधि 1 घंटा 45 मिनट की है.