धार: इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस धामनोद के खलघाट संजय सेतु पुल में संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे जा गिरी. हादसे में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की मदद से धामनोद शासकीय अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: धार में बड़ा हादसा, नर्मदा नदी में गिरी यात्री बस
मौके पर पहुंची पुलिस :सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस की टीम ने यात्रियों का रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है. बस को क्रेन की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही है. वहीं गोताखोर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं.
अब तक निकाले जा चुके हैं करीब 8 शव: बारिश के बीच बस टू-लेन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में गिरी है. इस बस में महिलाओं-बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे. हादसे के बाद अब तक करीब 12 लोगों के शव निकाले जा चुके है.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुःख :मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है,'' धार जिले के खलघाट में नर्मदा नदी पर बस गिरने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर मौजूद है. राहत और बचाव का कार्य तीव्र गति से जारी है. ईश्वर से प्रार्थना है कि शेष लोग सुरक्षित हों. दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें.''