रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल समस्या के समाधान को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने हाल ही में दावा किया था नक्सलियों के साथ लड़ाई अंतिम मोड़ पर है. लेकिन इन दावों की पोल नक्सली खूनी वारदातों को अंजाम देकर खोल देते हैं. साल 2023 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दो बार दौरा हो चुका है. दोनों ही दौरों में शाह ने नक्सलियों के खात्मे की बात कही. अमित शाह का पहला दौरा जनवरी 2023 में कोरबा दौरा हुआ था, जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 तक देश से नक्सलियों के खात्मे की बात कही थी. वहीं मार्च 2023 में अपने बस्तर प्रवास के दौरान अमित शाह ने नक्सलियों को टारगेट करते हुए उनके खात्मे में पर जोर दिया था.
सीएम ने कही ये बात: केंद्र के बाद राज्य सरकार ने भीनक्सलियों के बैकफुट पर होने का दावा किया था. बुधवार को भी दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर यहीं बात दोहराई. सीएम ने कहा कि "यह जो लड़ाई है वह अंतिम दौर पर चल रही है. नक्सलियों को किसी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. निश्चित रूप से योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे."
यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, 10 DRG जवान शहीद