रायपुर: सिविल लाइन थाना अंतर्गत राजधानी रायपुर के पेंशन बाड़ा स्थित एसबीआई जोनल ऑफिस(SBI Office ) में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. आग एसबीआई दफ्तर की चौथे मंजिल के रिकॉर्ड रूम में लगी. एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से ऑफिस में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि वह तेजी से चौथी मंजिल पर फैल गई. जिसके चलते पूरे दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
रायपुर के एसबीआई जोनल ऑफिस में लगी आग बिलासपुर में टोनही प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लगाई आग, गांव के लोगों पर आरोप
AC में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
जानकारी के मुताबिक एसी की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग ऑफिस की चौथी मंजिल तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि एसबीआई दफ्तर के रिकॉर्ड रूम में महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे, जो आग में जलकर खाक हो गए. इसीलिए आग लगने से भारी नुकसान होने की आंशका जताई जा रही है.
कोरिया में ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक
फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
हालांकि इसकी सूचना समय पर सिविल लाइन पुलिस को दे दी गई. जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस और दमकल की 6 गाड़ियों के माध्यम से आग को नियंत्रित कर लिया गया. आग में किसी तरह कि जनहानि नहीं हुई है. दफ्तर में आग लगने की सूचना मिलने पर एसबीआई दफ्तर के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.