छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले - छत्तीसगढ़ के कई जिलों के कलेक्टर बदले

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए सरकार ने 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. देखिए लिस्ट...

IAS officer and District Panchayat CEO transferred
प्रशासनिक सर्जरी

By

Published : May 26, 2020, 4:36 PM IST

Updated : May 27, 2020, 2:00 PM IST

रायपुर : लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. वहीं मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है.

ट्रांसफर लिस्ट की कॉपी

लिस्ट देखिए-

  • अमिताभ जैन को अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग बनाया गया.
  • आलोक शुक्ला को प्रमुख सचिव कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का एडिशनल चार्ज.
    ट्रांसफर लिस्ट की कॉपी
  • रेणु पिल्लै को एसीएस चिकित्सा शिक्षा का एडिशनल चार्ज.
  • मनोज पिंगुआ को अवासीय आयुक्त नई दिल्ली का एडिशनल चार्ज.
  • आर प्रसन्ना को सचिव कौशल विकास विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग का एडिशनल चार्ज.
  • अलरमेल मंगई डी को सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग का एडिशनल चार्ज.
    ट्रांसफर लिस्ट की कॉपी
  • संजय अलंग बिलासपुर कलेक्टर को बिलासपुर कमिश्नर बनाया गया है, वहीं सरगुजा कमिश्नर का एडिशनल चार्ज
  • ईमिल लकड़ा को सचिव लोक आयोग का एडिशनल चार्ज.
  • सीआर प्रसन्ना को आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्रबंधक मेडिकल सर्विसेज का एडिशनल चार्ज.
  • भुवनेश यादव को ग्रामोद्योग विभाग का विशेष सचिव बनाया गया.
  • शम्मी आबिदी संचालक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के सचिव बने.
  • अवनीश कुमार को कबीरधाम कलेक्टर से संचालक, तकीनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण के पद पर पदस्थ किया गया है.
  • रानू साहू को बालोद कलेक्टर से आयुक्त वाणिज्य कर विभाग बनाया गया है.
  • महादेव कावरे को कलेक्टर जशपुर बनाया गया है.
    IAS और राज्य सेवा के अधिकारियों के तबादले
  • अंकित आनंद दुर्ग कलेक्टर को जिला पंचायत सीईओ नया रायपुर बनाया गया.
  • नीलम नामदेव एक्का को संचालक छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विभाग बनाया गया.
  • टोपेश्वर वर्मा को दंतेवाड़ा कलेक्टर से राजनांदगांव कलेक्टर बनाया गया है.
  • नीलंकठ टेकाम को कोंडागांव कलेक्टर से संचालक कोष लेखा एवं पेंशन का विभाग दिया गया.
  • डोमन सिंह कोरिया कलेक्टर को गौरला-पेंड्रा-मरवाही का नया कलेक्टर बनाया गया है.
  • हिमशिखर गुप्ता को संचालक रजिस्ट्रार फार्म्स एवं संस्थाएं.
  • राजेश राणा को संयुक्त सचिव राज्य योजना आयोग बनाया गया.
  • रणबीर शर्मा को सूरजपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है.
  • अभिजीत सिंह को कलेक्टर नारायणपुर बनाया गया है.
  • श्यामलाल धावड़े को गरियाबंद कलेक्टर से बलरामपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है.
  • संजीव कुमार झा को बलरामपुर कलेक्टर से सरगुजा कलेक्टर बनाया गया है.
  • सारांश मित्तर को सरगुजा कलेक्टर से बिलासपुर कलेक्टर बनाया गया है.
  • यशवंत कुमार को रायगढ़ कलेक्टर से जांजगीर का नया कलेक्टर बनाया गया है.
  • कार्तिकेय गोयल को बलौदाबाजार कलेक्टर से महासमुंद का नया कलेक्टर बनाया गया है.
  • सर्वेश भूरे को कलेक्टर मुंगेली से दुर्ग का नया कलेक्टर बनाया गया है.
  • सुनील कुमार जैन महासमुंद कलेक्टर को बलौदाबाजार का नया कलेक्टर बनाया गया है.
  • रमेश कुमार शर्मा को कलेक्टर कबीरधाम बनाया गया है.
  • जनक प्रसाद पाठक को जांजगीर कलेक्टर से भू-अभिलेख संचालक बनाया गया.
  • जनमजेय मोहबे को बालोद का नया कलेक्टर बनाया गया है.
  • रितेश कुमार अग्रवाल को कलेक्टर बीजापुर बनाया गया है.
  • राजनांदगांव कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य को धमतरी का नया कलेक्टर बनाया गया है.
  • शिखा राजपूत को जीपीएम कलेक्टर से नियंत्रक नापतौल विभाग.
  • सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी को दंतेवाड़ा का नया कलेक्टर बनाया गया है.
  • अय्याज तंबोली बस्तर कलेक्टर को आयुक्त छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड एवं RDA का एडिशनल चार्ज.
  • भीम सिंह को रायगढ़ का नया कलेक्टर बनाया गया है.
  • पुष्पेंद्र कुमार मीणा को जिला कोंडागांव कलेक्टर बनाया गया.
  • छतर सिंह देहरे को गरियाबंद का नया कलेक्टर बनाया गया है.
  • केडी कुंजाम को सचिव राजस्व विभाग का एडिशनल चार्ज दिया गया है.
  • रजत बंसल को बस्तर का नया कलेक्टर बनाया गया है.
  • निलेश क्षीरसागर जशपुर कलेक्टर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग राज्य कौशल विकास प्राधिकरण भेजा गया.
  • एसएन राठौर को कलेक्टर कोरिया बनाया गया है.
  • पीएस एल्मा को कलेक्टर मुंगेली बनाया गया है.
  • जगदीश सोनकर को सीईओ वॉटर मैनेजमेंट बनाया गया.
  • दिव्या मिश्रा को डायरेक्टर महिला एवं बाल विकास विभाग दिया गया.
  • अनिल साहू (आईएफएस) छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम एमडी बने.
  • महाध्वेशरण (आईएफएस) डायरेक्टर हार्टिकल्चर एवं वैटनरी बने.
  • राहुल वेंकट को डायरेक्टर आजीविका मिशन बनाया गया.
  • जयवर्धन(आईएएस) कोरबा को जिला पंचायत सीईओ आयुक्त नगर निगम कोरबा बनाया गया.
  • राहुल देव (आईएएस) को कोरबा निगम कमिश्नर से जिला पंचायत सीईओ नाराय़णपुर बनाया गया.
  • कुंदन कुमार (आईएएस) को सीईओ दुर्ग से जिला पंचायत सीईओ कोरबा बनाया गया.
  • आकाश छिकारा (आईएएस) को सरगुजा से जिला पंचायत सीईओ सूरजपुर बनाया गया.
  • फरिया आलम सिद्दिकी (राप्रसे) उपायुक्त (रा0) को सीईओ बलौदाबाजार बनाया गया.
  • अश्विनी देवांगन को सीईओ सूरजपुर से जिला पंचायत सीईओ दंतेवाड़ा बनाया गया.
  • आशुतोष पांडेय बलौदाबाजार जिला पंचायत सीईओ से आय़ुक्त रायगढ़ बने.
  • प्रकाश सर्वे आयुक्त रिशाली को दुर्ग एडिशनल कलेक्टर का चार्ज दिया गया.
  • गजेंद्र सिंह ठाकुर को जिला पंचायत सीईओ बिलासपुर बनाया गया.
  • राजेंद्र गुप्ता आयुक्त रायगढ़ को बलौदाबाजार ज्वॉइंट कलेक्टर बनाया गया.
  • विभोर अग्रवाल को संवाद जीएम का एडिशनल चार्ज दिया गया.
  • प्रेम कुमार पटेल (राप्रसे) को जिला पंचायत सीईओ नारायणपुर को आयुक्त जगदलपुर बनाया गया.
  • सच्चिदानंद आलोक (ग्रामीण विकास सेवा) को जिला पंचायत सीईओ दुर्ग बनाया गया है.
Last Updated : May 27, 2020, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details