रायपुर: लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के घोषणा के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. एक्सप्रेस-वे गड़बड़ी मामले में कार्यपालन अभियंता सतीश जाधव को निलंबित कर दिया गया है. सतीश जाधव परियोजना प्रबंधक और उप महाप्रबंधक के रूप में पदस्थ थे.
PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू स्काई वॉक निर्माण में अनियमितताओं, पर्यवेक्षण में कमी और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण कार्यपालन अभियंता का निलंबन हुआ है. CTET की जांच रिपोर्ट में गंभीर खुलासे हुए थे, जिसके बाद विधानसभा में मंत्री ने दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित करने की घोषणा की है.
बता दें कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने लगातार एक्सक्प्रेस-वे का भारी विरोध किया था. जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई, उसके बाद से एक्सप्रेस-वे में हुई जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं. एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कई गड़बड़ियां की गई थीं. स्थिति ये है कि एक साल के अंदर ही एक्सप्रेस-वे कई जगह से खिसकने लगा है और इससे कई बड़े हादसे हो सकते हैं.
जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण में घटिया क्वॉलिटी की सामग्री का प्रयोग किया गया है, जिसके कारण एक्सप्रेस-वे जगह-जगह से खिसकने लगा है.