रायपुर: कटघोरा वन परिक्षेत्र के कुल्हरिया के दलदली इलाके में फंसे मादा हाथी की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की है. मामले में कटघोरा वन परिक्षेत्र के प्रभारी वन मंडलाधिकारी डीडी संत को निलंबित किया है.
मादा हाथी की मौत मामले में कार्रवाई इसके साथ ही शासन ने मुख्य वन संरक्षक वन मंडल (वन्यप्राणी) बिलासपुर पीके केशर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कुल्हरिया गांव में कीचड़ में फंसे मादा हाथी को बचाने में कोई प्रयास नहीं किए जाने के कारण उसकी मौत हो गई.
मादा हाथी की मौत मामले में कार्रवाई पढ़ें :वन विभाग का रेस्क्यू रहा नाकाम, गड्ढे में फंसे गजराज की गई जान
इस घटना को शासन ने गंभीरता से लेते हुए संत को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम-3 के उल्लंघन का दोषी मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम-1966 के तहत उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है.
इसके साथ ही शासन ने केशर को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में नियम-1968 के नियम-3 का उल्लंघन मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. केशर को सात दिन के भीतर शासन को जवाब देने होंगे.