रायपुर:राजधानी के फाफाडीह वॉल्टियर गेट के पास रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टला गया. बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था लेकिन बस चालक के समझदारी से यह सड़क हादसा होते-होते बच गया और जानमाल का भी नकुसान नहीं हुआ.
बस ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - raipur news
बस का ब्रेक फेल हो गया था लेकिन बस चालक के समझदारी से यह सड़क हादसा होते-होते बच गया और जानमाल का भी नकुसान नहीं हुआ.
बस ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया और बस नीचे की तरफ धुलने लगी. उस समय बस में कोई सवार नहीं था और बस खमतराई से बस स्टैंड की तरफ जा रही थी. बस ड्राइवर बड़े ही सूझबूझ से बस को उल्टे तरफ ले गया और बस को एक बाइक में जाकर भिड़ा दिया, जिसके कारण बस वहीं की वहीं रुक गई. बता दें कि वॉल्टियर गेट के पास एक बड़ा फल मार्केट भी सुबह से ही सज जाता है ड्राइवर की सूझबूझ के कारण इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.