रायपुर:राजधानी में करीब डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद अब कोरोना संक्रमण कंट्रोल में है. इसके लिए शासन-प्रशासन के साथ ही कोरोना वॉरियर्स ने भी बड़ी भूमिका निभाई. लोगों को जागरूक करने के साथ सख्ती बरती गई जिसका असर ये हुआ कि राजधानी में कोरोना के अब एक दिन में 50 से 60 केस सामने आ रहे हैं. राजधानी अब अनलॉक है जिसके बाद अब एक बार फिर लापरवाही धीरे-धीरे सामने आने लगेगी. इसे देखते हुए महोबा बाजार प्रीमियम लीग के युवाओं ने शनिवार को लोगों में मास्क बांटे और उन्हें कोरोना के लिए जागरूक किया.
दरअसल युवाओं की महोबा बाजार प्रीमियम लीग (Mahoba Bazar Premium League) नाम की संस्था है. जिसमें करीब 300 युवा जुड़े हुए हैं. ये सभी युवा कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को जागरूक करने सड़क पर निकले हुए हैं. शनिवार को इन युवांओं ने सड़क से गुजरने वाले लोगों में मास्क बांटा. इससे पहले भी ये युवा बीच-बीच में लोगों की मदद करते रहे हैं. युवाओं ने लोगों में मास्क बांटकर उन्हें अनलॉक में भी कोविड नियमों का पालन करने को कहा.
रायपुर कोरोना अपडेट