छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में महोबा बाजार प्रीमियम लीग के युवाओं ने मास्क बांटे - रायपुर अपडेट न्यूज

रायपुर में अनलॉक में महोबा बाजार प्रीमियम लीग के युवाओं ने सड़क पर निकलने वाले लोगों में मास्क बांटा और उन्हें कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की.

Mahoba Bazar Premium League youth distributed masks to protect against corona infection In Raipur
रायपुर में महोबा बाजार प्रीमियम लीग के युवाओं ने मास्क बांटे

By

Published : Jun 6, 2021, 7:45 AM IST

रायपुर:राजधानी में करीब डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद अब कोरोना संक्रमण कंट्रोल में है. इसके लिए शासन-प्रशासन के साथ ही कोरोना वॉरियर्स ने भी बड़ी भूमिका निभाई. लोगों को जागरूक करने के साथ सख्ती बरती गई जिसका असर ये हुआ कि राजधानी में कोरोना के अब एक दिन में 50 से 60 केस सामने आ रहे हैं. राजधानी अब अनलॉक है जिसके बाद अब एक बार फिर लापरवाही धीरे-धीरे सामने आने लगेगी. इसे देखते हुए महोबा बाजार प्रीमियम लीग के युवाओं ने शनिवार को लोगों में मास्क बांटे और उन्हें कोरोना के लिए जागरूक किया.

दरअसल युवाओं की महोबा बाजार प्रीमियम लीग (Mahoba Bazar Premium League) नाम की संस्था है. जिसमें करीब 300 युवा जुड़े हुए हैं. ये सभी युवा कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को जागरूक करने सड़क पर निकले हुए हैं. शनिवार को इन युवांओं ने सड़क से गुजरने वाले लोगों में मास्क बांटा. इससे पहले भी ये युवा बीच-बीच में लोगों की मदद करते रहे हैं. युवाओं ने लोगों में मास्क बांटकर उन्हें अनलॉक में भी कोविड नियमों का पालन करने को कहा.

युवाओं ने जागरूक करते हुए मास्क बांटे

रायपुर कोरोना अपडेट

रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है. शनिवार को राजधानी में 68 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. राहत की बात ये रही कि किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई. रायपुर में 666 एक्टिव केस है. अब तक 3 हजार 108 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

महोबा बाजार प्रीमियम लीग के युवा

सोमवार से रायुपर AIIMS में ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएगी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में ओपीडी सेवाएं (OPD Services in Raipur AIIMS) 7 जून से शुरू होंगी. ओपीडी सेवाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration for OPD) करना होगा. रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ब्रॉड स्पेशियलिटी विभागों में अधिकतम 50 और सुपर स्पेशियलिटी विभाग में अधिकतम 20 रोगियों को डॉक्टरी सलाह दी जाएगी. इस दौरान रोगियों और उनके परिजनों को कोविड-19 गाइडलाइंस का भी पालन करना आवश्यक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details