छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

sanjay biyani murder case: संजय बियाणी के हत्यारों की गिरफ्तारी में देरी पर माहेश्वरी समाज नाराज

समाजसेवी संजय बियाणी हत्याकांड केस में माहेश्वरी समाज का गुस्सा फूटता जा रहा है. संजय बियाणी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर समाज के लोगों ने राज्यपाल के नाम प्रसासन को ज्ञापन सौंपा है.

killers of social worker Sanjay Biyani
संजय बियाणी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Apr 8, 2022, 9:11 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 9:29 PM IST

रायपुर: माहेश्वरी समाज के समाजसेवी संजय बियाणी के हत्यारों की गिरफ्तारी नही होने से छत्तीसगढ़ के माहेश्वरी समाज में काफी गुस्सा है. इस केस में आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने की मांग को लेकर माहेश्वरी समाज का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर सौरभ कुमार से मिलने की कोशिश की. लेकिन कलेक्टर से मुलाकात नहीं होने पर समाज के लोगों ने डिप्टी कलेक्टर सूरज कोठारी को ज्ञापन सौंपा है. इस केस में 72 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर समाज के लोगों ने सड़क पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

संजय बियाणी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
72 घंटे का दिया अल्टीमेटम: माहेश्वरी समाज के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार राठी ने बताया कि महाराष्ट्र के नांदेड़ के समाजसेवी एवं गरीबों के मसीहा संजय बियाणी की 5 अप्रैल को आरोपियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के 4 दिनों के बाद भी हत्यारों की गिरफ़्तारी नहीं होने से पूरे छत्तीसगढ़ के माहेश्वरी समाज में गुस्सा है. राजकुमार राठी ने कहा कि अगर हत्यारों की गिरफ्तारी 72 घंटे के अंदर नहीं होगी तो माहेश्वरी समाज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगा. राजकुमार राठी ने मांग कि है कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए. ज्ञापन सौंपने के मौके पर छत्तीसगढ़ के माहेश्वरी समाज के प्रदेश महामंत्री सुरेश मुंदडा,संयुक्त मंत्री प्रकाश माहेश्वरी, सहमंत्री सूरज प्रकाश राठी, जिला अध्यक्ष अजय सारड़ा सहित समाज के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे. सभी सदस्यों ने मरीन ड्राइव इलाके में आक्रोश रैली निकालने की बात कही ह
Last Updated : Apr 8, 2022, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details