छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन - गांधी प्रतिमा में श्रद्धा सुमन

गुरुवार को महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. शाम को गांधी चौक से केंद्र सरकार की ओर से CAA और NRC के विरोध में मानव श्रृंखला बनाकर एक रैली भी निकाली जाएगी.

Mahatma Gandhis 72nd death anniversary celebrated in Raipur
महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम

By

Published : Jan 30, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 4:56 PM IST

रायपुर:महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. सर्वधर्म के लोगों ने प्रार्थना सभा और उपवास का भी आयोजन किया.

महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
गांधीजी के सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पहुंची वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री करुणा शुक्ला ने कहा कि 'भारत जब से आजाद हुआ है तब से कांग्रेस गांधीजी के विचारों पर चल रहा है. गांधीजी की विचारधारा स्थाई है और विचारधारा कभी मरती नहीं. देश के विभाजन में जो लोग गांधीजी को दोषी मानते हैं, वह लोग अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि कौन दोषी हैं'.

पढ़ें- CAA के खिलाफ CM ने PM को लिखा पत्र, कैबिनेट में विरोध प्रस्ताव पारित

CAA और NRC के विरोध में रैली
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म के लोगों ने प्रार्थना सभा और उपवास जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया. शाम को गांधी चौक से CAA और NRC के विरोध में मानव श्रृंखला बनाकर एक रैली भी निकाली जाएगी, जो राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए अंबेडकर चौक पर जाकर खत्म होगी.

Last Updated : Jan 30, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details