छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News: महामंडलेश्वर रामसुंदर दास का महाराष्ट्र दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल - दूधाधारी मठ रायपुर

छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास तीन दिवसीय महाराष्ट्र के दौरा पर जा रहा हैं. महंत रामसुंदर दास 23 जून से 25 जून तक महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे.

Maharashtra visit of Mahamandaleshwar Ramsunder
रामसुंदर दास का महाराष्ट्र दौरा

By

Published : Jun 23, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 11:26 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास महाराज का तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरा आज से शुरू हो गया है. वे 23 जून से 25 जून तक महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. महाराष्ट्र में रामसुंदर दास छत्रपति संभाजी नगर में ईडन गार्डन, संत निवास स्थल पहुंचकर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

पंचतत्व महोत्सव में होंगे शामिल: गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) में ही आज रात विश्राम करेंगे. उसके बाद 24 जून को सुबह 8:30 बजे श्री शनि आश्रम चिकलथाना संभाजी नगर पहुंचकर पंचतत्व महोत्सव में शामिल होंगे. दोपहर 1:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक वे घृष्णेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग का दर्शन और पूजन करेंगे. जिसके बाद परमानंद गिरि महाराज आश्रम द्वारा संचालित गौशाला शरणापुर औरंगाबाद, श्री कृष्ण गौशाला दत्त आश्रम पेरूल तालुका, खुलताबाद में गौशाला निरीक्षण के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बघेल सरकार ने गौ संरक्षण को दिया बढ़ावा: महंत रामसुंदर दास
कवर्धा: महंत रामसुंदर दास ने किया गौठान का निरीक्षण
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुंदर दास का बेमेतरा दौरा, झाल गौशाला का करेंगे निरीक्षण

गौ पालकों से करेंगे मुलाकात: महंत रामसुंदर दास 24 जून की रात्रि विश्राम छत्रपति संभाजी नगर ईडन गार्डन संत निवास स्थल पर होगा. 25 जून को यहां वे सुबह 9:00 से 10:00 बजे गौ पालकों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे. 10:30 बजे यहां से छत्रपति संभाजी नगर एयरपोर्ट पहुंचकर हवाई मार्ग द्वारा शाम 7:00 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे. 7:30 बजे उनका आगमन दूधाधारी मठ रायपुर होगा.

Last Updated : Jun 23, 2023, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details