छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में संविदा कर्मचारी, 16 जून को महारैली - कांग्रेस

विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के नेताओं ने इन कर्मचारियों को आश्वस्त किया था कि इन्हें नियमित किया जाएगा, लेकिन विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव भी खत्म हो चुके हैं और अब तक इन कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है जो कर्मचारी काम कर रहे हैं उन्हें भी काम से बाहर कर दिया गया है, जिसके विरोध में 16 जून को संघ के द्वारा विशाल रैली निकालने के साथ ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

16 जून को महारैली

By

Published : Jun 3, 2019, 1:57 PM IST

रायपुर: राजधानी के कलेक्ट्रेट गार्डन में अनियमित और संविदा कर्मचारियों ने प्रदेश स्तर पर एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 16 जून को पूरे राज्य में धरना देने के साथ ही एक विशाल रैली निकाली जाएगी.

16 जून को महारैली

संघ का कहना है कि विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के नेताओं ने इन कर्मचारियों को आश्वस्त किया था कि इन्हें नियमित किया जाएगा, लेकिन विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव भी खत्म हो चुके हैं और अब तक इन कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है जो कर्मचारी काम कर रहे हैं उन्हें भी काम से बाहर कर दिया गया है, जिसके विरोध में 16 जून को संघ के द्वारा विशाल रैली निकालने के साथ ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा
संघ का यह भी कहना है कि चुनाव के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने धरना स्थल पर आकर कर्मचारियों को कहा था कि चुनाव खत्म होने के बाद अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा, लेकिन आज उसका उल्टा हो रहा है. जो कर्मचारी अनियमित थे और संविदा पर काम कर रहे थे उन्हें भी निकाला जा रहा है.

कर्मचारी सरकार के छलावे को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
इन कर्मचारियों के साथ सरकार की ओर से छलावा किया गया है और यह कर्मचारी सरकार के इस छलावा को अब बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. ऐसी स्थिति में उन्हें इस तरह का कदम मजबूरन उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details