रायपुर: राजधानी के प्राचीन सिद्धपीठ राजराजेश्वरी मां महामाया देवी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में सप्तमी की आधी रात्रि को महानिशा पूजा की गई. पूजा की तैयारी सभी देवी मंदिरों में की गई थी. महानिशा पूजा के बाद आज महाअष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. साथ ही हवन का आयोजन किया जाएगा, लेकिन इस बार मां महामाया देवी मंदिर में कोरोना महामारी को देखते हुए ट्रस्ट के कुछ सदस्य और पंडितों की मौजूदगी में ही ये अनुष्ठान संपन्न कराया जाएगा.
महामाया मंदिर में हुई महानिशा पूजा परंपरा के मुताबिक शुक्रवार की आधी रात को महानिशा पूजन का कार्यक्रम हुआ. इस महानिशा पूजा में गौरी-गणेश जी, कलश, नवग्रह आदि का पूजन हुआ. इसके बाद शंख, घंटी, दीप के पूजन सहित राजोपचार विधि से मां महामाया की पूजा की गई. पूजा के बाद दुर्गा सप्तशती के पाठ द्वारा पंचामृत से माता का अभिषेक किया गया. फिर मां का भव्य श्रृंगार किया गया और ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे आरती के साथ अनुष्ठान का समापन हुआ.
अष्टमी को अर्पित की जाएगी अठवाई
24 अक्टूबर यानि आज हवन का आयोजन किया जाएगा. हवन की तैयारी भी सभी देवी मंदिरों में लगभग पूरी कर ली गई है. मां महामाया देवी मंदिर में सुबह से माता को अठवाई चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. साथ ही नित्य दिनचर्या वाले आरती स्तुति के बाद अष्टमी का हवन भी सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगा.
SPECIAL: नवरात्र में सूना है महासमुंद की मां चंडी का दरबार, कभी आरती के समय पहुंचते थे भालू
दुर्गा सप्तशती के मंत्रों से होगी पूजा
मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि हवन कुंड में हवन के लिए कुशकुंडिका अग्नि आवाहन पूजन किया जाएगा. इसके बाद आवाहित देवताओं के नाम से आहुति दी जाएगी. इसके बाद श्री दुर्गा सप्तशती जी के 700 मंत्रों द्वारा आहुति देने की परंपरा है. 13 अध्याय के मंत्रों से हवन के बाद परिसर में प्रतिष्ठित मां समलेश्वरी देवी मंदिर के हवन कुंड में अग्नि स्थापना पूजन कर माला मंत्रों से आहुति दी जाती है. इसके बाद महामाया मंदिर वाले हवन कुंड में दिगपाल बलि, नवग्रह बलि, क्षेत्रपाल बलि की पूर्णाहुति दी जाती है. जिसके बाद हवन का कार्य संपन्न होता है.