रायपुर: महानदी अपने यहां तक के सफर में मनुष्यों के हाथों छले जाने के बाद पहुंचती है ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में. यहां इसकी चौड़ाई और बढ़ जाती है.
सिरपुर पुरातात्विक नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण स्थान है. यहां इस तरह खुदाई करना इतिहास के साथ छेड़छाड़ करना साबित हो सकता है लेकिन किसी को इसकी फिक्र नहीं. सिरपुर में भी रेत उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. हालांकि सिरपुर में महानदी में कुछ पानी नजर आया इसे देखकर मन को थोड़ी राहत जरूर मिली स्थानीय लोगों ने बताया कि ये पानी पास के समोदा बांध से छोड़ा गया.