रायपुर: हाल ही में ई़डी ने छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले का खुलासा किया. ईडी के खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथलपुथल मच गई. भाजपा लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रही है. भाजपा जगह-जगह शराब घोटाले को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. इस बीच रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाधरना दिया. महाधरना पर बैठे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला.
साव ने कहा भूपेश बघेल भ्रष्टाचार करके भ्रष्टाचार का सबूत मांगते हैं. नारायणपुर में एक ट्रक शराब पकड़ाया है. ऐसे कितने ही ट्रक अवैध शराब से भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को नशे में डुबा दिया है. छत्तीसगढ़ की जनता इस लूट के लिए उन्हें कतई माफ नहीं करेगी. "
कांग्रेस ने लूटा जनता का पैसा:रायपुर में आयोजित महाधरना के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता और रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बीते साढ़े चार साल में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने हजारों करोड़ के घोटाले किए हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़िया और छत्तीसगढ़ियावाद के नाम पर जनता को बरगलाने की कोशिश की. दूसरी ओर हजारों करोड़ का घोटाला करके छत्तीसगढ़ की जनता के हित में खर्च होने वाली राशि अपने जेब में भर लिया है. जो पैसा लूटा गया है वो छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा था. उनके विकास में खर्च होता.