छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mahadev App Online Satta Case :चंद्रभूषण वर्मा समेत चार आरोपियों की रिमांड बढ़ी, नेता और अफसरों से जुड़ सकते हैं तार, ईडी पर लगा कस्टडी में मारपीट का आरोप - ED Raids in Chhattisgarh

Mahadev App Online Satta Case महादेव सट्टा एप मामले में गिरफ्तार एएसआई चंद्रभूषण वर्मा समेत चार लोगों की रिमांड 7 दिनों के लिए बढ़ाई गई है.अब ईडी 5 सितंबर को सभी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करेगी.इस दौरान चंद्रभूषण वर्मा ने ईडी कस्टडी में मारपीट और दबाव बनाकर बयान लेने के भी आरोप लगाए थे,जिस पर ईडी जल्द कोर्ट को जवाब देगी.

Mahadev App Online Satta Case
चंद्रभूषण वर्मा समेत चार आरोपियों की रिमांड बढ़ी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2023, 7:59 PM IST

महादेव सट्टा एप केस में आरोपियों की कोर्ट में पेशी !

रायपुर : महादेव सट्टा एप मामले में दुर्ग से गिरफ्तार चार अभियुक्तों की न्यायिक रिमांड 5 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. इस दौरान ईडी की पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि महादेव सट्टा एप में कई राजनेता और अधिकारी संलिप्त हैं.जिनसे जुड़े सबूतों के लिए ईडी को चारों अभियुक्तों की रिमांड मिली है.इस दौरान सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार एएसआई चंद्रभूषण वर्मा ने कोर्ट में खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था.लेकिन जब अदालत ने अभियुक्त की मेडिकल रिपोर्ट देखी तो ऐसा कोई भी साक्ष्य नहीं मिला.


ईडी पर क्या आरोप लगाए थे ? : आपको बता दें कि कोर्ट में महावेद सट्टा एप के अहम किरदार ASI चंद्रभूषण वर्मा की ओर से अधिवक्ता एस फरहान और सैयद जिशान ने आवेदन प्रस्तुत किए थे. जिनमें सात बिंदु थे. जिसमें ये कहा गया था कि एएसआई चंद्रभूषण पर ईडी कई राजनेताओं और अधिकारियों का नाम लेने का दबाव बना रही है. जबकि अभियुक्त का किसी भी कर्मचारी,नेता और अधिकारी से कोई संबंध नहीं है. चंद्रभूषण के वकीलों की माने तो ईडी ने परिवार को लेकर भी धमकियां दी हैं और कई कागजों में दस्तखत करवाएं हैं.

5 सितंबर तक बढ़ी रिमांड :ईडी को ओर से कोर्ट में आठ दिनों की रिमाड अवधि मांगी गई थीं. लेकिन दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश ने आरोपी चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी और सुनील दमानी को सात दिनों की ईडी रिमांड पर भेजने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड अवधि पर चारों आरोपियों को ईडी रिमांड पर भेजा था.


चंद्रभूषण वर्मा के आरोपों का ईडी देगी जवाब :ईडी ने चंद्रभूषण वर्मा के दिए आवेदन पर जवाब के लिए समय मांगा है. ईडी के वकील डॉ सौरभ कुमार पांडेय ने कहा है कि न्यायालय के आदेश के पालन में वर्तमान अनुसंधान सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जा रहा है. हिरासत में अभियुक्तों को न्यायालय के आदेशानुसार उनके वकीलों से मिलने की अनुमति भी दी जा रही है.उनके मानवाधिकारों का ख्याल रखा जा रहा है.जो भी आरोप लगाए गए हैं वो निराधार हैं.चंद्रभूषण वर्मा के आवेदन पर आने वाले दिनों में जवाब दाखिल किया जाएगा.



कई राजनेता और अफसरों से जुड़े तार :महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लोगों ने कई राजनेताओं और अफसरों के नाम लिए हैं. जिसका खुलासा फिलहाल ईडी नहीं कर रही है. ईडी के वकील सौरभ पांडेय ने इस बारे में भी जानकारी दी है.

''महादेव सट्टा एप मामले में लगातार हमारी इन्वेस्टिगेशन जारी है. हमने बहुत से डिजिटल डिवाइस बरामद किए हैं. उनके डेटा को एक्सट्रेस्ट करने का काम हो रहा है. इन्वेस्टिगेशन के दौरान बहुत सारे नाम सामने आए हैं. उनमें से राजनेता और अधिकारी भी शामिल हैं. हम अभी उन नामों को उजगार नहीं कर सकते.ऐसा करने पर उन्हें आगाह करने वाली बात होगी. राजनेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आए है उस दिशा में भी हमारी इन्वेस्टिगेशन जारी है.''डॉ सौरभ पाण्डेय, वकील ईडी

ED Action In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार के बड़े अधिकारियों और कारोबारियों के घर पहुंची ईडी, कोरबा निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के घर दी दबिश, सरगुजा में व्यवसायी के घर छापा
Chhattisgarh Coal Scam: ईडी की रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट, विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय को बनाया आरोपी, कोयला घोटाले के CBI जांच की मांग
Devendra Yadav targets BJP: ईडी की कार्रवाई पर बोले देवेंद्र यादव- मैं डरता नहीं क्योंकि मैं सच हूं, बीजेपी बोली-सच और झूठ आएगा सामने

सोमवार 21 अगस्त 2023 को ऑनलाइन सट्टा से जुड़े लोगों के घर ईडी ने छापेमार कार्रवाई की थी. इस दौरान ईडी ने दुर्ग, भिलाई और रायपुर में सट्‌टा कारोबार से जुड़े लोगों के घर घंटों जांच पड़ताल की. जिसके बाद ईडी की टीम ने एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत अनिल दमानी और सुनील दमानी को हिरासत में लिया था. एएसआई ने शुरुआती पूछताछ में ये बात कबूली थी कि सट्टा एप से जुड़ा पैसा अफसरों और नेताओं को संरक्षण के नाम पर दिया जाता था.वहीं पहले गिरफ्त में आए सट्टेबाज ने भी पुलिस को पैसे देने की बात ईडी को बयान में बताई थी.जिसका खुलासा ईडी ने किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details