रायपुर : राजधानी रायपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर सटोरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 12 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नकदी 8 लाख रुपये सहित लैपटाप, मोबाइल, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड जब्त किए गए हैं. गंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने जहां कोहिनूर बेटिंग एप के जरिए तो कोतवाली थाना क्षेत्र में महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए इन बदमाशों को दबोचा. पुलिस ने दो मामलों में जुआ एक्ट के तहत और एक अन्य मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है. (online betting business in chhattisgarh )
online betting business in chhattisgarh : महादेव और कोहिनूर एप के सटोरिए गिरफ्तार - Mahadev and Kohinoor app bookies arrested
online betting business in chhattisgarh रायपुर पुलिस ने अलग अलग मामलों में सट्टा संचालन करने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपी महादेव एप और कोहिनूर एप के जरिए सट्टा खिलवा रहे थे. वहीं पुलिस ने एक अन्य मामले में जायका बिरयानी में खाता खुलवाकर महादेव एप के पैसों का लेन देन करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
गंजपारा में खंडहर के अंदर सट्टा :राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र स्थित खंडहर के पास सेटअप तैयार कर कोहिनूर बेटिंग एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दो अंतरराज्यीय सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ऑनलाइन सट्टा में लाइव क्रिकेट, केसिनो, पोकर गेम, लूडो, फुटबॉल के गेम में हार-जीत के दांव लगाए जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लैपटॉप, 18 मोबाइल फोन, 3 एटीएम कार्ड, एक पासपोर्ट जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि जब्त सामानों की कीमत लगभग 8.50 लाख रुपये हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारे के साथ ही पृथक 151 के तहत कार्रवाई की. पकड़े गए आरोपियों में संतोष कुमार स्वाई, प्रणव कुमार प्रियदर्शी दोनों दुर्ग जिला के निवासी हैं. जबकि औरंगजेब अली और मो. हुसैन दोनों मूलतः बिहार के रहने वाले हैं, वर्तमान में दुर्ग में रहना बताया है.(Mahadev and Kohinoor app bookies arrested )
ओसीएम चौक पुरानी टंकी के नीचे सट्टा :एसीसीयू और पुलिस ने ओसीएम चौक स्थित पुरानी पानी टंकी के नीचे ऑनलाइन सट्टा संचालित करते 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 15 नग मोबाइल फोन 3 नम लैपटॉप और नए एटीएम कार्ड जब्त किया. इसमें कुछ आरोपी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा के साथ ही रायपुर, दुर्ग के रहने वाले हैं. पुलिस ने जब उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन चेक किए तो महादेव ऑनलाइन बुकिंग एप के माध्यम से सेटअप तैयार कर वेबसाइट और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लाइन लेकर सट्टा संचालित करना पाया गया. इनके पास से पुलिस ने 6.50 लाख के सामान जब्त किए हैं.