छत्तीसगढ़ के मदन सिंह चौहान को मिलेगा पद्मश्री - पद्मश्री नवाजित मदन सिंह
21:11 January 25
छत्तीसगढ़ के मदन सिंह चौहान को मिलेगा पद्मश्री
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मदन सिंह चौहान को साल 2020 का पद्मश्री सम्मान मिलेगा. उन्हें यह सम्मान कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा.
बता दें कि मदन चौहान प्रदेश के जाने-माने सूफी गायक हैं. इस बार छत्तीसगढ़ से सिर्फ एक ही नाम का ऐलान हुआ है.
देश के इन हस्तियों को भी मिलेगा सम्मान
छन्नूलाल मिश्रा और अनिरुद्ध जगन्नाथ को भी पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा. विश्वेशतीर्थ स्वामीजी को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान मिलेगा. मनोहर पर्रिकर (मरणोपरांत), आनंद महिंद्रा, पीवी सिंधु समेत 16 को पद्म भूषण दिया जाएगा. कंगना रनौत, अदनान सामी, एकता कपूर, सुरशे वाडकर, गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह समेत 118 लोगों पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा. पद्म श्री पुरस्कारों में कई अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं. इनमें लंगर बाबा के नाम से मशहूर जगदीश लाल अहूजा, मोहम्मद शरीफ, जावेद अहमद टाक, तुलसी गौड़ा भी शामिल हैं.