छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पद्मश्री की घोषणा पर सीएम भूपेश ने ट्वीट कर दी मदन सिंह चौहान को बधाई - पद्मश्री नवाजित मदन सिंह

छत्तीसगढ़ के मदन सिंह चौहान को इस साल मार्च-अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. इस घोषणा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है.

Madan Singh Chauhan of Chhattisgarh will get Padma Shri in raipur
मदन सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई

By

Published : Jan 25, 2020, 10:11 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के सूफी गायक मदन सिंह चौहान को साल 2020 का पद्मश्री सम्मान मिलेगा. इसका ऐलान होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मदन सिंह चौहान 'गुरूजी' को ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

बघेल ने कहा कि 'चौहान गुरुजी छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीत शिक्षक, गजल गायक और सूफी गायक हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन संगीत साधना में समर्पित कर दिया. उनकी यह उपलब्धि पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाली है'.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ के मदन सिंह चौहान को मिलेगा पद्मश्री

शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. 'गुरुजी' के नाम से प्रसिद्ध मदन सिंह चौहान का जन्म 15 अक्टूबर 1947 को हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस साल मार्च-अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में उन्हें पद्मश्री से अलंकृत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details