छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मां महाकाली मंदिर ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए 5 लाख रुपये की सहयोग राशि

रायपुर मां महाकाली मंदिर ट्रस्ट ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये की सहयोग राशि दान कि है.

Maa Mahakali Temple Trust donated Rs 5 lakhs to the Chief Minister's Relief Fund
मां महाकाली मंदिर ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए 5 लाख रुपये की सहयोग राशि

By

Published : Apr 5, 2020, 10:43 PM IST

रायपुर : आकाशवाणी चौक स्थित मां महाकाली मंदिर ट्रस्ट ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये की सहयोग राशि दी है. इसकी जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सदस्य विधान मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों का आभार जताते हुए 5 लाख का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया गया है.

मां महाकाली मंदिर ट्रस्ट ने दिए 5 लाख रुपये की सहयोग राशि

मां महाकाली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश कलश ने पूजा-अर्चना की और सचिव प्रो. डीके दुबे ने यह चेक मुख्यमंत्री को देते हुए ट्रस्ट की ओर से आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री जब भी जनहित में कोई कदम उठाएंगे तो मां महाकाली ट्रस्ट उन्हें सहयोग करेगा. वहीं सदस्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन और प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल की उपस्थिति में इस सहयोग राशि का चेक मुख्यमंत्री को दिया है.

पूरी दुनिया जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से मानो थम सी गई है वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं है. साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध के साथ-साथ इससे पीड़ित की भी पहचान हुई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से सहायत करने अपील की है. साथ ही बैंक अकाउंट नंबर भी सार्वजनिक किया है. जिसमें लोग अपनी स्वेच्छा से दान दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details