Chandra Grahan 2022 : इस साल दिवाली के समय सूर्य ग्रहण लगा था, तो वहीं अगले महीने यानी नवंबर की 8 तारीख को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, 8 नवंबर को लगने वाला ग्रहण साल का आखिरी ग्रहण होगा. आपको बता दें उस दिन देव दीपावली है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के कई जानकार देव दीपावली ग्रहण से एक दिन पहले मनाने की बात कह रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण के को लेकर क्या सावधानी बरतनी होगी.Lunar Eclipse 2022 date and time
चंद्र ग्रहण 2022 का तारीख और समयdate and time of Chandra Grahan
चंद्रग्रहण 2022 तिथि- 08 नवंबर, मंगलवार
चंद्रग्रहण आरंभ- शाम 5 बजकर 32 मिनट पर
चंद्र ग्रहण समाप्त- शाम 06 बजकर 18 मिनट पर
सूतक शुरू- सुबह 09 बजकर 21 मिनट पर
सूतक समाप्त- शाम 06 बजकर 18 मिनट पर
कहां-कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण?
8 नवम्बर को लगने वाला चंद्रग्रहण भारत में कोलकाता, सिलीगुड़ी, पटना, रांची, गुवाहाटी आदि स्थानों पर देखा जा सकेगा. वहीं देव दीपावली के दिन लगने वाला चंद्रग्रहण उत्तरी और पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, हिन्द महासागर, उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में देखा जा सकेगा.
हिंदू मान्यता के अनुसार, चंद्रग्रहण का सूतक साल ग्रहण से 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. साल 2022 का दूसरा चंद्र ग्रहण भारत में देखा जा सकेगा. जो कि भारतीय समय के अनुसार, 08 नवंबर को दोपहर 1.32 से शुरू होकर शाम 7.27 तक रहेगा.
- मान्यता अनुसार, ग्रहण काल में विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को खास सावधानी बरतनी होती है.
- चंद्र ग्रहण का सूतक काल अशुभ माना जाता है. जो ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले शुरू होता है और ग्रहण खत्म होने के बाद खत्म होता है.
- सूतक काल शुरू होने के बाद पूजा-पाठ जैसे धार्मिक कार्य नहीं किए जाते हैं.
- चंद्र ग्रहण के दौरान यात्रा करना बेहद अशुभ माना गया है. ऐसे में इस दौरान यात्रा करने से परहेज करना चाहिए.
- चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.
- चंद्र ग्रहण के दौरान ना तो सोना चाहिए और ना ही धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहिए।.