छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

LPG सप्लाई पर नहीं पड़ा लॉकडाउन का असर, हर उपभोक्ता को समय पर मिल रहा है सिलेंडर

कोरोना की दूसरी लहर ने भी लगभग सभी जरूरी सेवाओं को काफी हद तक प्रभावित किया है, लेकिन LPG (Liquefied petroleum gas) यानी रसोई गैस की आपूर्ति में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आई है. हालांकि गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते समय कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं.

LPG supply did not affected during lockdown
LPG सप्लाई पर नहीं पड़ा लॉकडाउन का असर

By

Published : May 20, 2021, 9:45 PM IST

रायपुर: कोविड-19 की दूसरी लहर में रसोई गैस आपूर्ति में कोई परेशानी नहीं आई है. कोरोना की दूसरी लहर ने भी लगभग सभी जरूरी सेवाओं को काफी हद तक प्रभावित किया है, लेकिन LPG (Liquefied petroleum gas) यानी रसोई गैस की आपूर्ति में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आई है. पहले की तरह ही वर्तमान में उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति आसानी से हो रही है. रसोई गैस की डिलीवरी के दौरान डिलीवरी बॉय के द्वारा सावधानी भी बरती जा रही है. पहले गैस सिलेंडर घर के अंदर तक पहुंचाया जाता था, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गैस सिलेंडर को घर के बाहर गेट के पास ही उपभोक्ताओं को दी जा रही है.

लॉकडाउन में भी हर उपभोक्ता को समय पर मिल रहा है सिलेंडर

एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति पर नहीं पड़ा प्रभाव

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए रायपुर सहित दूसरे जिलों में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया. ETV भारत की टीम ने एलपीजी सिलेंडर की सप्लाई को लेकर पड़ताल की तो पता चला कि एलपीजी सिलेंडर पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं हुआ है.

LPG सप्लाई पर नहीं पड़ा लॉकडाउन का असर

डिलीवरी ब्वॉय में दिखा कोरोना संक्रमण का डर

सेवा को जारी रखते हुए डिलीवरी ब्वॉय के द्वारा गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते समय कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं. पहले डिलीवरी ब्वॉय उपभोक्ताओं के घर के अंदर या फिर किचन तक जाकर गैस सिलेंडर छोड़ कर आते थे, लेकिन अब डिलीवरी ब्वॉय को भी कोरोना का डर सता रहा. इसके कारण डिलीवरी ब्वॉय घर के बाहर गेट के पास ही गैस सिलेंडर डिलीवर कर रहा है.

CG Teeka एप की इस खामी की वजह से एक-दूसरे को 'इंतजार' करा रहे छत्तीसगढ़िया

बढ़ते कोरोना का डर उपभोक्ताओं पर भी दिखा

ईटीवी भारत की टीम ने एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति को लेकर कुछ उपभोक्ताओं से बात की तो उन्होंने बताया कि पहले डिलीवरी ब्वॉय गैस सिलेंडर घर के अंदर और कई बार किचन तक पहुंचा देते थे, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपभोक्ताओं ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया और घर के बाहर से ही सिलेंडर आपूर्ति कर रहा है. कहीं ना कहीं उपभोक्ताओं के मन में भी कोरोना संक्रमिण का डर बना हुआ है. इसके कारण गैस सिलेंडर की आपूर्ति के नियम में थोड़े बदलाव हुए हैं.

इंडियन, एचपी और भारत गैस एजेंसी से राजधानी में हो रही है सप्लाई

राजधानी रायपुर के 70 वार्डों में 3 कंपनियों के गैस एजेंसी संचालित है. जिनकी संख्या 23 है. इसमें इंडेन गैस की 10 शाखाएं, एचपी की 9 शाखाएं और भारत की 4 शाखाएं है. एलपीजी के 23 गैस एजेंसी में लगभग ढाई लाख उपभोक्ता हैं. जिन्हें समय पर एलपीजी गैस सिलेंडर एजेंसियों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है.

कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं दो डिलीवरी ब्वॉय

गैस एजेंसी के संचालक कमल कांत टंडन ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से सभी डिलीवरी ब्वॉय से कहा गया है कि ऐसे समय में गैस सिलेंडर की आपूर्ति करते समय पूरी सावधानी बरतें. सतर्क होकर घरों तक सिलेंडर पहुंचाएं. गैस एजेंसी के दो डिलीवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे, जो अभी इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं, लेकिन एलपीजी की आपूर्ति में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आई है.

बस्तर के ग्रामीणों की वैक्सीन पर शहरवालों का 'डाका', गांव जाकर लगवा रहे टीका

शहरी और ग्रामीण इलाकों में हो रही है सप्लाई

शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी एलपीजी की सप्लाई एजेंसियों के माध्यम से लगातार हो रही है. एलपीजी की सप्लाई की बात को हितग्राही भी स्वीकार रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में उज्जवला योजना के तहत दिए जाने वाले एलपीजी गैस हितग्राहियों तक आसानी से पहुंच रहा है. राजधानी के अलावा अन्य जगहों की गैस एजेंसियों में पर्याप्त मात्रा में एलपीजी गैस उपलब्ध है. रसोई गैस सप्लाई पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं हुआ है. जहां तक ट्रांसपोर्टेशन का सवाल है तो शासन प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है कि एलपीजी सिलेंडर से भरे वाहनों को शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से आने-जाने दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details