छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: 15 दिनों में 2 बार बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, रसोई के बजट पर पड़ रहा असर - LPG Gas Cylinder Available Through Agencies

दिसंबर महीने में 15 दिन के भीतर 2 बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 765.50 रुपये हो गया है. ETV भारत ने उपभोक्ताओं से इस विषय पर बात की है. घरेलू महिलाओं ने कहा है कि उनकी रसोई पर इससे असर पड़ रहा है. साथ ही लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर चिंता जाहिर की है.

lpg-gas-cylinder-price-increased-2-times
रसोई की बजट पर पड़ रहा असर

By

Published : Dec 23, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 6:22 PM IST

रायपुर:सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में लगातार वृद्धि कर रही है, जिससे घरों का बजट भी बिगड़ रहा है. दिसंबर महीने में ही सरकार ने दो बार घरेलू गैस और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की है. घरेलू गैस की बात की जाए तो 1 दिसंबर को 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद दोबारा 15 दिसंबर को घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में फिर से 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई है. इससे रसोई का बजट बिगड़ रहा है.

दिसंबर महीने में लगातार दो बार घरेलू गैस के दामों में वृद्धि को लेकर ETV भारत ने उपभोक्ताओं से बात की है. उनका कहना है कि दाम बढ़ने के कारण घर का बजट बिगड़ रहा है. साथ ही उन्होंने लगातार बढ़ती मंहगाई को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की है. उनका कहना है कि गैस के दाम बढ़ने से रसोई का बजट भी बिगड़ रहा है.

रसोई की बजट पर पड़ रहा असर

पढ़ें:पंचायत सचिव संघ का धरना, 26 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

जरूरी सामानों की कटौती कर खरीद रहे हैं सिलेंडर

दिसंबर महीने में लगातार घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि को लेकर घरेलू महिलाओं ने कहा कि पहले ही आलू प्याज के दामों में बढ़ोतरी हुई है. उसके बाद सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में 15 दिनों के भीतर 100 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. जिससे घरेलू महिलाओं का बजट बिगड़ गया है. अब किचन के साथ ही घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में घरेलू महिलाएं घर के जरूरी सामानों में कटौती करके गैस सिलेंडर की खरीदी कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि ऐसे समय में सरकार को गैस की कीमतें कम करनी चाहिए. लेकिन सरकार तो इसे लगातार बढ़ा रही है.

दाम बढ़ोतरी के क्या हैं कारण ?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी होने के कारण गैस सिलेंडर के दाम 15 दिनों के भीतर दो बार बढ़ गए हैं. 30 नवंबर को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 665.50 रुपए थी. जो 50 रुपये बढ़कर 1 दिसंबर को 715. 50 रुपये हो गए. इसके बाद 15 दिसंबर को फिर 50 रुपये बढ़ने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 765.50 रुपये हो गए हैं. वही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 30 नवंबर को 1375 रुपए था. जो 1 दिसंबर को 55 रुपए बढ़कर 1430 रुपए हो गया है. इसके बाद 15 दिसंबर को 36 रुपये बढ़कर 1466 रुपए हो गया. गैस एजेंसी के संचालक का कहना है कि अगर कोई उपभोक्ता दाम बढ़ने के पहले रिफिल बुक करता है और उसकी डिलीवरी दाम बढ़ने के बाद की जाती है, तो बढ़े हुए दाम पर सिलेंडर उपभोक्ता को दिया जाएगा.

पढ़ें:SPECIAL: रियल एस्टेट मार्केट में रॉ मटेरियल के बेकाबू हुए दाम, मकान बनाना हुआ और महंगा

राजधानी में कितनी और कौन सी गैस एजेंसी

राजधानी रायपुर के 70 वार्डों में 3 गैस एजेंसी संचालित है. जिनकी संख्या 23 है. जिसमें इंडेन गैस एजेंसी की 10 शाखाएं, एचपी गैस एजेंसी की 9 शाखाएं और भारत गैस एजेंसी की 4 शाखाएं राजधानी में मौजूद है. इन एलपीजी के 23 गैस एजेंसी में लगभग ढाई लाख उपभोक्ता हैं. जिन्हें समय पर एलपीजी गैस सिलेंडर एजेंसियों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है. राजधानी में लगभग 40 हजार कमर्शियल गैस सिलेंडर की खपत होटल, लॉज, रेस्टोरेंट और ढाबो में होती है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details