रायपुर:सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में लगातार वृद्धि कर रही है, जिससे घरों का बजट भी बिगड़ रहा है. दिसंबर महीने में ही सरकार ने दो बार घरेलू गैस और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की है. घरेलू गैस की बात की जाए तो 1 दिसंबर को 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद दोबारा 15 दिसंबर को घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में फिर से 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई है. इससे रसोई का बजट बिगड़ रहा है.
दिसंबर महीने में लगातार दो बार घरेलू गैस के दामों में वृद्धि को लेकर ETV भारत ने उपभोक्ताओं से बात की है. उनका कहना है कि दाम बढ़ने के कारण घर का बजट बिगड़ रहा है. साथ ही उन्होंने लगातार बढ़ती मंहगाई को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की है. उनका कहना है कि गैस के दाम बढ़ने से रसोई का बजट भी बिगड़ रहा है.
पढ़ें:पंचायत सचिव संघ का धरना, 26 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
जरूरी सामानों की कटौती कर खरीद रहे हैं सिलेंडर
दिसंबर महीने में लगातार घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि को लेकर घरेलू महिलाओं ने कहा कि पहले ही आलू प्याज के दामों में बढ़ोतरी हुई है. उसके बाद सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में 15 दिनों के भीतर 100 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. जिससे घरेलू महिलाओं का बजट बिगड़ गया है. अब किचन के साथ ही घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में घरेलू महिलाएं घर के जरूरी सामानों में कटौती करके गैस सिलेंडर की खरीदी कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि ऐसे समय में सरकार को गैस की कीमतें कम करनी चाहिए. लेकिन सरकार तो इसे लगातार बढ़ा रही है.