रायपुर: छत्तीसगढ़ 0.1 प्रतिशत बेरोजगारी की दर के साथ लगातार देश का न्यूनतम बेरोजगारी दर वाला राज्य बना हुआ है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के मई-अगस्त 2018 में जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 3.22 प्रतिशत थी. छत्तीसगढ़ में नवंबर 2022 में बेरेाजगारी की दर घटकर 0.1 प्रतिशत रह गई है. जबकि नवंबर माह में देश में बेरोजगारी दर का यह आंकड़ा 8.2 फीसदी रहा है. देश के शहरी क्षेत्रों में 9.0 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में नवंबर माह में बेरोजगारी का आंकड़ा 7.8 फीसदी रहा है.
छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी - unemployment in Chhattisgarh
Lowest unemployment in Chhattisgarh रोजगार देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल है. छत्तीसगढ़ में नवंबर में बेरोजगारी दर महज 0.1 फीसदी रही. देश में बेरोजगारी का आंकड़ा 8.2 फीसदी रहा है.
देश में सबसे कम बेरोजगारी दर के मामले में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर: सीएमआईई द्वारा 1 दिसम्बर 2022 को बेरोजगारी दर के संबंध में जारी रिपोर्ट के मुताबिक नवम्बर 2022 में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में 0.1 फीसदी के साथ छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है.
वहीं इसी अवधि में 1.2 फीसदी के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर है. ओडिसा 1.6 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ तीसरे स्थान पर है. मध्यप्रदेश में यह आंकड़ा 6.2 प्रतिशत है और गुजरात में यह आंकड़ा 2.5 प्रतिशत रहा है. दूसरी ओर नवंबर 2022 में सर्वाधिक बेरोजगारी दर के मामले में हरियाणा शीर्ष पर है, जहां 30.6 फीसदी बेरोजगारी दर दर्ज की गई है. जम्मू एवं काश्मीर में बेरोजगारी दर 23.9 फीसदी दर्ज की गई.