छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौसम की सुस्त रफ्तार ने सर्दी पर लगाया ब्रेक, गर्म कपड़ों का बाजार ठप ! - राजधानी रायपुर में ठंड की हल्की-हल्की शुरुआत

पिछले साल की तुलना में इस साल ठंड कम पड़ रही है. न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं हो रही है. जिसकी वजह से लोगों को सर्दी महसूस नहीं हो रहा है और इसलिए गर्म कपड़ों के व्यापार पर असर पड़ा है.

Low cold this year in raipur
सर्दी पर ब्रेक से गर्म कपड़ों का बाजार ठप

By

Published : Dec 6, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 7:39 PM IST

रायपुर : राजधानी में ठंड की हल्की-हल्की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन दिसंबर महीने में जो ठंड पड़नी चाहिए वह अभी तक नहीं पड़ी है. मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आस-पास रहता है. लेकिन पिछले साल दिसंबर महीने की तुलना में इस बार तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिससे लोगों को खास सर्दी महसूस नहीं हो रही है.

सर्दी पर ब्रेक से गर्म कपड़ों का बाजार ठप

मौसम विभाग के मुताबिक अभी शीत लहर की शुरुआत नहीं हुई है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज नहीं हो रही है. उधर अभी तक प्रदेश में उत्तर पूर्वी हवा ने दस्तक नहीं दी है. उत्तर पूर्वी हवाओं से भी न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. जिससे सर्दी पड़ेगी. मौसम विभाग की माने तो दिसंबर महीने के अंतर तक न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आस पास तक पहुंच सकता है. जिससे सर्दी बढ़ेगी.

पढ़ें : हैदराबादः कैसे हुआ एनकाउंटर, पुलिस कमिश्नर ने बताया

गर्म कपड़ों का बाजार ठप

वहीं इस ठंड में गर्म कपड़ों का बाजार भी पूरी तरह ठंडा पड़ा हुआ है. इससे दुकानदार खासे परेशान हैं. उनका कहना है कि नवंबर महीने से इन्होंने शॉल, स्वेटर, मफलर जैसे गर्म कपड़ों की बिक्री के लिए दुकाने सजा रखी हैं. लेकिन इन दुकानों से भीड़ नदारद है, क्योंकि ठंड कम पड़ रही है उसकी वजह से इनकी दुकानों में ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं.

Last Updated : Dec 6, 2019, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details