रायपुर:छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल लाने वाले चर्चित अश्लील सीडी कांड में आरोपित रिंकु खनूजा सुसाइड केस में पुलिस ने लवली खनूजा को गिरफ्तार कर लिया है. लवली खनूजा का नाम रिंकू खनूजा सुसाइड केस में बाद सामने आया था. फिलहाल लवली खनूजा से पुलिस पूछताछ कर रही है.
अश्लील सीडी कांड में सबीआई की पूछताछ के दौरान रिंकू खनूजा ने 4 जून 2018 को अपनी दुकान में सुसाइड कर ली थी. इसके बाद पिछले महीने रिंकू खनूजा सुसाइड केस में सिविल लाइन पुलिस ने एक पूर्व भाजपा नेता समेत लवली खनूजा, विजय पांड्या और मानस साहू पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया था. तब से सभी आरोपी फरार चल रहा था. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली की लवली खनूजा अनुपम नगर स्थित अपने घर पर है. इसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम ने घर में दबिश देकर लवली खनूजा को गिरफ्तार कर लिया है.