रायपुर: राजधानी रायपुर के अभनपुर थाने क्षेत्र के खोल्हा गांव में एक युवती को जलाकार हत्या करने की कोशिश की गई है. युवती को गंभीर हालत में रायपुर के DKS अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अभनपुर पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
प्यार गुजरा नागवार, बेटे की प्रेमिका को जिंदा जलाया - रायपुर की बड़ी खबर
प्रेमी के परिजनों ने एक युवती को जलाकर हत्या करने की कोशिश की है. युवती को गंभीर हालत में डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक खोल्हा गांव के रहने वाले एक युवक और पीड़ित युवती के बीच प्रेम संबंध था. दोनों के संबंध से युवक के परिजन नाराज थे. परिजनों ने युवक को कई बार अपना प्रेम संबंध खत्म करने की बात कही थी, लेकिन युवक ने उनकी बात नहीं सुनी.
90% शरीर जलकर खाक
इस बात को लेकर बार-बार हो रहे विवाद की वजह से प्रेमी युवक के मां-बाप और भाभी ने पहले तो युवती से मारपीट की और बाद में उसके शरीर पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी. घटना में युवती का 90% शरीर जल गया है. युवती को इलाज के लिए DKS अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल तीनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.