रायपुर: मंगलवार से शुरू हो रही नौ दिवसीय भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी है. रथयात्रा के दिन भगवान जगन्नाथ के भक्त पुरी में हजारों की तादाद में मौजूद होते हैं. छत्तीसगढ़ में भी कई जगहों पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बलभद्र और छोटी बहन सुभद्रा के रथ को भक्तों को दर्शन कराने के बाद गुंडिचा मंदिर ले जाने की तैयारी की जाती है. तीनों रथों को भव्य तरीके से सजाया जाता है.
Lord Jagannath Rath Yatra 2023: सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़वासियों को दी रथयात्रा की बधाई - भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बलभद्र
Lord Jagannath Rath Yatra 2023 जगन्नाथ पूरी सहित पूरे देश में रथयात्रा का तैयारियां पूरी की जा चुकी है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी. रथयात्रा से पहले सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़वासियों को दी रथयात्रा की बधाई दी. Rath Yatra
![Lord Jagannath Rath Yatra 2023: सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़वासियों को दी रथयात्रा की बधाई Rath Yatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-06-2023/1200-675-18794294-thumbnail-16x9-samp.jpg)
सीएम बघेल प्रदेशवासियों को दी रथयात्रा की बधाई :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रथयात्रा की बधाई दी है. उन्होंने भगवान जगन्नाथ से सभी नागरिकों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है. सीएम ने रथयात्रा से पहले ही बधाई संदेश जारी कर कहा, "भारत में महाप्रभु जगन्नाथ के धाम पुरी सहित सभी स्थानों में रथयात्रा निकाली जाती हैं. यह भारत की मजबूत सांस्कृतिक एकता और सौहार्द्र का प्रतीक है. प्राचीन काल से ही छत्तीसगढ़वासियों की भगवान जगन्नाथ के प्रति गहरी आस्था रही है. उत्कल समाज के साथ सभी छत्तीसगढ़वासी प्रतिवर्ष भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा की रथयात्रा निकालते हैं."
पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी रथयात्रा:रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में रथयात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है. भाटापारा में भी भगवान जगन्नाथ की सालों से रथयात्रा निकाली जाती है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालेंगे. बता दें कि भाटापारा के राम सप्ताह चौक के पास में जगन्नाथ मंदिर है. जहां भगवान जगन्नाथ के साथ बलभद्र और सुभद्रा देवी की मूर्ति स्थापित है. इस मंदिर को लटूरिया मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यहां प्रतिवर्ष के आषाढ़ मास के द्वितीया के दिन रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. जिसमें भाटापारा के निवासियों के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी रथ यात्रा में शामिल होते हैं.