छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: आउटर इलाकों में बढ़ रही लूट की वारदात, बदमाशों ने चाकू मारकर लूटा बाइक - सिलतरा धरसींवा

राजधानी रायपुर के आउटर इलाकों में चोरी और लूट की वारदात बढ़ गई है. एक ही दिन में राजधानी के धरसींवा और विधानसभा इलाके में बाइक सवार युवकों से लूट की घटना सामने आई है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

police station
पुलिस स्टेशन

By

Published : Oct 6, 2020, 5:56 PM IST

रायपुर:शहर के आउटर में इन दिनों बदमाशों का आतंक शुरू हो गया है. ये बदमाश रात में आने-जाने वालों से मारपीट और लूटपाट शुरू करने लगे हैं. राजधानी के विधानसभा और धरसीवां इलाके में ऐसी 2 घटनाएं सामने आई है. धरसींवा में बाइक सवार दो युवकों को रोक कर बदमाशों ने चाकू मार दिया इसके बाद उसकी बाइक लूटकर भाग निकले. विधानसभा इलाके में लाठी धारक बदमाशों ने दो बाइक सवारों को रोका और लूटपाट के इरादे से उनकी पिटाई कर दी.पुलिस ने दोनों ही वारदातों के बाद अपराध दर्ज जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- बिलासपुर: नशा करने से रोकने पर भतीजे ने ली चाचा की जान, चाची को भी किया लहूलुहान

पहली घटना धरसींवा के सिलतरा इलाके की है. शिव कुमार पदाम कृष्ण स्टील कंपनी के लेबर क्वार्टर में रहता है. शाम 7 बजे अपने साथी विजय पारस के साथ बाइक से अपने क्वार्टर लौट रहे थे. इस दौरान साकरा के पास उनकी बाइक पेट्रोल खत्म होने से बंद हो गई. बाइक के बंद होते ही 4 अज्ञात युवक वहां पहुंच गए और उनके साथ गाली-गलौच करते हुए पीटने लगे. इस दौरान एक युवक ने विजय के पेट में चाकू मारा और बाइक छीन लिया इसके बाद चारों बदमाश बाइक लूटकर भाग निकले. पीड़ितों ने बताया कि भागते समय आरोपी युवराज और हरीश का नाम ले रहे थे. इनकी शिकायत पर धरसींवा सीमा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का अपराध दर्ज किया है.

मारपीट कर लूटे रुपये
विधानसभा इलाके में अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से नूतन इस्पात में इलेक्ट्रिशियन हरि वर्मा को पीट दिया. रात 8 बजे हरि अपने घर लौट रहा था हरि के साथ उसका दोस्त जयंत वर्मा भी था. ग्राम चटोड़ के पास लाठी लेकर खड़े तीन युवकों ने हरि और जयंत के साथ मारपीट शुरू कर दी. बदमाश उनसे पैसे और मोबाइल लूटने लगे पीड़ितों ने भागकर अपनी जान बचाई. इसकी शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details