छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस ने पुनीत गुप्ता के खिलाफ जारी किया लुकआउट सर्कुलर, जानें इसके मायने - छत्तीसगढ़ न्यूज

राजधानी रायपुर के डीकेएस हॉस्पिटल में अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले में पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोल बाजार थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

पुलिस ने पुनीत गुप्ता के खिलाफ जारी किया लुकआउट सर्कुलर

By

Published : Apr 5, 2019, 9:14 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर के डीकेएस हॉस्पिटल में अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले में पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोल बाजार थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. गुप्ता को थाने में तलब किया गया था, लेकिन कई बार नोटिस भेजने के बाद भी न ही पुनीत गुप्ता और न ही उनके वकील पुलिस की विवेचना में उनका साथ दे रहे हैं.

पुलिस ने पुनीत गुप्ता के खिलाफ जारी किया लुकआउट सर्कुलर

ऐसे में पुलिस ने आज लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है. लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद पुनीत गुप्ता देश छोड़कर कहीं बाहर नहीं जा सकते है. हर एयरपोर्ट पर पुलिस नजर रखी हुई है.

पुलिस ने राजेंद्र नगर स्थित पुनीत गुप्ता के ऑफिस में भी दबिश दी थी साथ ही डीकेएस के लाकर की भी तलाशी ली थी, लेकिन पुलिस के हाथ ऐसा कोई भी सुराग या सबूत नहीं मिला, जिससे यह पता चल सके कि गुप्ता इस वक्त कहां पर है. बता दें कि पुनीत गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details