रायपुर:लोकवाणी कार्यक्रम की तीसरी कड़ी का प्रसारण आज यानी सुबह 10:30 बजे से होगा. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता से रू-ब-रू होंगे. लोकवाणी से सीएम बघेल प्रदेश के कई मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे.
सीएम भूपेश की 'लोकवाणी' आज, स्वास्थ्य एवं मातृशक्ति पर जनता से करेंगे बात - आकाशवाणी
सीएम बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की तीसरी कड़ी का रविवार को सुबह से प्रसारण किया जाएगा.
बता दें कि सीएम बघेल की मासिक रेडियोवार्ता 'लोकवाणी' की तीसरी कड़ी का प्रसारण है, जिसमें रविवार को छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी एफएम केन्द्र और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों पर सुबह 10:30 से 10:55 बजे तक प्रसारण किया जाएगा.
'स्वास्थ्य और मातृशक्ति' पर करेंगे बात
मुख्यमंत्री बघेल इस बार 'स्वास्थ्य और मातृशक्ति' पर बात करेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हर महीने रविवार को जनता से जुड़े एक मुद्दे पर लोगों से सीधे जुड़कर उनकी बात सुनते हैं. इसी के तहत आज मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में 'स्वास्थ्य और मातृशक्ति' पर बात करेंगे.