रायपुर: गुरुवार यानी कि 23 मई का इंतजार पूरा देश धड़कते दिल के साथ कर रहा है. 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. ETV भारत तैयार है आप तक सबसे तेज और विश्वसनीय नतीजे पहुंचाने के लिए.
ETV भारत की टीम है कोने-कोने में तैनात, सबसे तेज और सटीक नतीजे मिलेंगे लगातार - कांग्रेस
ईटीवी भारत पर देखिए मतगणना के सबसे तेज और सबसे सटीक नतीजे.
ETV भारत की टीम है कोने-कोने में तैनात
देश के चप्पे-चप्पे पर तैनात हमारे रिपोर्टर आपको पल-पल का अपडेट देंगे. छत्तीसगढ़ में भी हमारी टीम तैनात है आप तक सबसे सटीक नतीजे पहुंचाने के लिए. हर काउंटिंग सेंटर पर ETV भारत मौजूद रहेगा, जिससे आप तक जनादेश सबसे पहले और सटीक पहुंचे.
देश भर से सबसे पहले अपडेट और नतीजों के लिए डाउनलोड करिए ETV भारत एप.
Last Updated : May 21, 2019, 11:39 PM IST