छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

COVID-19: लोगों को जागरूक कर रहा आरंग का ये परिवार - corona virus awareness in arang

रायपुर के आरंग का लोधी परिवार न सिर्फ लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहा है, बल्कि इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रहा है.

lodhi-family-of-arang-is-making-people-aware-against-corona-virus
कोरोना वायरस से लोगों को बचाने की जद्दोजहद में जुटा आरंग का लोधी परिवार

By

Published : Mar 28, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 7:50 AM IST

रायपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी से इस दौरान अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही इससे बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं. इसके बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं और सरकार की अपील पर ध्यान न देते हुए बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं.

लोगों को जागरूक कर रहा आरंग का ये परिवार

ऐसे लोगों को जागरूक करने कई लोग आगे आ रहे हैं, रायपुर के आरंग में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है यहां के लोधीपारा इलाके में रहने वाले एक परिवार ने. इस परिवार के लोग ना सिर्फ लॉकडाउन का सदुपयोग कर रहे हैं, बल्कि लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.

कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान

लोधी पारा में रहने वाले अशोक लोधी और उनका परिवार घर में बैठकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने पोस्टर बना रहा है और फिर परिवार के सदस्य मोहल्ले में जगह-जगह घरों के बाहर बैठे लोगों को पोस्टर्स के माध्यम से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.परिवार के लोगों ने मोहल्ले में जगह-जगह जागरूकता पोस्टर भी चिपकाए हैं.

Last Updated : Mar 29, 2020, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details